फाजिल्का के अबोहर में घरों चोरी हुई है। मलोट रोड स्थित तनेजा कॉलोनी में चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया। पहली चोरी गुरमीत संधू के घर में हुई। परिवार छत पर कूलर के पास सो रहा था। चोर दीवार फांदकर घर में घुसे। उन्होंने कमरों से 30 हजार रुपए की नगदी चुरा ली। बच्चों की गुल्लक भी नहीं छोड़ी। दूसरी चोरी एनआरआई मनजीत रंधावा के मकान में हुई। वे विदेश में रहते हैं। उनका मकान दो किराएदारों को दिया गया है। चोरी के समय दोनों किराएदार मकान में नहीं थे। चोरों ने यहां भी सामान खंगाला। किराएदारों के लौटने पर ही पता चलेगा कि क्या-क्या चोरी हुआ। गुरमीत संधू को सुबह 5 बजे चोरी का पता चला। उन्होंने तुरंत सिटी वन पुलिस को सूचना दी। एसआई शिव शंकर और रजनी मौके पर पहुंचे। एसआई शिव शंकर ने कहा कि चोरी की राशि ज्यादा नहीं है। फिर भी चोरों का पता लगाकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अबोहर में दो घरों चोरी:छत पर सो रहा था परिवार, चोर कैश और गहने ले गए, NRI के घर को भी निशाना बनाया
2