Uttarakhand News: उत्तराखंड में बीते कई दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है. बारिश के चलते तबाही की खबर सुनने को मिल रही है. ऐसे में उत्तराखंड के हरिद्वार में हुए हादसे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भीमगोडा मंदिर के पास तेज बारिश के चलते भूस्खलन हुआ. भूस्खलन की वजह से मंदिर को काफी नुकसान पहुंचा है.
भीमगोड़ा मंदिर में शिवलिंग हुआ क्षतिग्रस्त
उत्तराखंड में बारिश के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही कई ऐसे इलाके हैं जो पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं. उत्तराखंड में तो भूस्खलन की स्थिति बनी हुई है. नदियों का जल स्तर काफी बढ़ गया है, जिससे बाढ़ आने की संभावना भी बढ़ गई है.
अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जहां हरिद्वार में स्थित प्राचीन भीमगोड़ा मंदिर में शिवलिंग क्षतिग्रस्त हो गया. वहां के पुजारी ने बताया कि सुबह अचानक से पहाड़ से पेड़ और पत्थर गिरने लगे, जिसकी वजह से मंदिर को काफी नुकसान हुआ और मंदिर में मौजूद प्राचीन शिवलिंग भी क्षतिग्रस्त हो गया.
View this post on Instagram
A post shared by ABP News (@abpnewstv)
प्रशासन ने की लापरवाही
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत पहले भी प्रशासन को दी थी कि पहाड़ी धीरे-धीरे फट रही है. कभी भी कोई दुर्घटना यहां हो सकती है, क्योंकि एक प्राचीन शिवलिंग के दर्शन करने काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ लगती है, लेकिन फिर भी इस पर प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया और ये दुर्घटना हो गई.
लोगों ने कहा कि अगर ध्यान दिया होता तो आज शिवलिंग क्षतिग्रस्त नहीं होता. लोगों का कहना है कि प्राचीन शिवलिंग टूट कर कुंड में ही विलीन हो गया है. साथ ही कहा कि प्रशासन को ध्यान देना चाहिए, क्योंकि यह हमारी प्राचीन धरोहर है.
ये भी पढ़ें-
हापुड़ में मूसलाधार बारिश से अस्पताल और पुलिस चौकी जलमग्न, हाल बेहाल