पलवल जिले में पुलिस की लापरवाही का मामला सामने आया है। आदर्श कॉलोनी के कृष्ण कुमार के घर में चोरी हुई। उन्होंने 1 मई को किठवाड़ी पुल पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई। चोरी की वारदात 30 अप्रैल को हुई। घर और अलमारी के टूटे मिले ताले जानकारी के अनुसार कृष्ण कुमार अपने बच्चों के साथ वृंदावन गए थे। अगले दिन पड़ोसियों ने बताया कि उनके घर के ताले टूटे हुए हैं। घर लौटकर देखा, तो मेन गेट, कमरों और अलमारी के ताले टूटे मिले। चोरों ने सोने के गहने 16 ग्राम की चेन, 6 ग्राम के दो जोड़ी टॉप्स, 5 ग्राम की अंगूठी और 3 ग्राम का मंगलसूत्र ले गए। सोने और चांदी के ये आभूषण चुराए साथ ही चांदी के गहने 250 ग्राम का कडूला, 250 ग्राम की तगड़ी, 250 ग्राम की एक जोड़ी पाजेब, 116.6 ग्राम की दो जोड़ी पाजेब और 81.6 ग्राम की एक जोड़ी पाजेब शामिल थी। चोर 2500 रुपए नकद भी ले गए। जांच अधिकारी शिव कुमार को मामला सौंपा गया। पीड़ित की बार-बार प्रार्थना के बावजूद वे मौका मुआयना करने नहीं आए। पीड़ित ने एसपी से गुहार लगाई एक महीने बाद जब पीड़ित चौकी पहुंचे, तो पता चला कि शिव कुमार का चांदहट ट्रांसफर हो गया है। उन्होंने बिना जांच के ही लिख दिया कि चोरी नहीं हुई। इसके बाद पीड़ित ने एसपी से गुहार लगाई। एसपी के आदेश पर कैंप थाना पुलिस ने दो माह बाद चोरी का मुकदमा दर्ज किया है। केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस पुलिस की इस कार्रवाई से परेशान होकर पीड़ित ने न्याय के लिए एसपी का दरवाजा खटखटाया। एसपी को पांच जून को दी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 30 जून को देर शाम अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना प्रभारी का कहना है कि मामला दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है, जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पलवल एसपी के आदेश पर 2 माह बाद केस दर्ज:मकान के ताले तोड़कर चुराए थे जेवर, जांच अधिकारी ने गलत बनाई रिपोर्ट
6