अबोहर में सरकारी गोदाम से गेहूं चोरी करने वाले को गिरफ्तार किया गया है। ढाणी बिशेषरनाथ स्थित वेयर हाउस कार्पोरेशन के गोदाम से गेहूं चोरी हुए थे। गोदाम के चौकीदार ने एक युवक को गेहूं के कट्टे चुराते हुए पकड़ लिया। उसके दो साथी मौके से फरार हो गए। पकड़े गए आरोपी की पहचान फाजिल्का के स्लेमशाह निवासी परमजीत सिंह के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारी बलविंदर सिंह ने बताया कि वेयरहाउस के सीनियर डीओ विजय कुमार ने शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 29 जून को गोदाम से गेहूं के 14 कट्टे चोरी हुए थे। 30 जून की सुबह तीन युवकों को फिर से गेहूं के कट्टे चुराते देखा गया। चौकीदार ने एक आरोपी को गेहूं के कट्टे के साथ पकड़ लिया। पुलिस ने परमजीत सिंह और उसके दो साथियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 305, 317(2), 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल करेगी। पूछताछ में यह पता लगाया जाएगा कि चोरी किया गया गेहूं कहां बेचा जा रहा था।
अबोहर में गेहूं चोरी करने वाला गिरफ्तार:दो साथी फरार, सरकारी गोदाम से 14 कट्टे गेहूं चुराए
5