ICC ने जारी की ताजा रैंकिंग, भारतीय ओपनर ने हासिल की करियर की बेस्ट रैंकिंग

by Carbonmedia
()

ICC T20 Batting Smriti Mandhana Ranking: भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है. पहले मैच में टीम इंडिया ने 97 रनों की बंपर जीत दर्ज की थी. उस मुकाबले में भारतीय टी20 कप्तान स्मृति मंधाना ने महिला टी20 क्रिकेट के इतिहास में भारत के लिए दूसरा सबसे तेज शतक ठोक डाला था. अब ICC ने ताजा रैंकिंग जारी की है, जहां पिछले मैच मेन शतक के दम पर स्मृति मंधाना ने करियर की बेस्ट रैंकिंग हासिल कर ली है.
स्मृति मंधाना अब महिला टी20 क्रिकेट में नंबर-3 बल्लेबाज बन गई हैं. उनके अभी 771 रेटिंग पॉइंट्स हैं, उनसे ऊपर दूसरे स्थान पर वेस्टइंडीज की हेली मैथ्यूज हैं, वहीं पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी है, जिनके अभी 794 रेटिंग पॉइंट्स हैं. याद दिला दें कि सीरीज के पहले टी20 मैच में मंधाना ने 62 गेंद में 112 रनों की पारी खेली थी. कप्तान स्मृति मंधाना टॉप-10 में अकेली भारतीय बल्लेबाज हैं.
शेफाली वर्मा को एक स्थान का फायदा हुआ है, जो अब 13वें स्थान पर आ गई हैं, वहीं हरमनप्रीत कौर अभी 12 पायदान पर हैं. पहले मैच में 23 गेंद में 43 रनों की तूफानी पारी खेलने वाली हरलीन देओल को भी फायदा मिला है, जो अब 86वें स्थान पर आ गई हैं.
महिला टी20 क्रिकेट में गेंदबाजों की बात करें तो दीप्ति शर्मा दूसरे से तीसरे स्थान पर खिसक गई हैं. वहीं रेणुका सिंह ठाकुर को भी एक स्थान का नुकसान हुआ है, जो पांचवें से छठे स्थान पर आ गई हैं. उनके अलावा टॉप-10 में कोई दूसरा गेंदबाज मौजूद नहीं है. बताते चलें कि महिला टी20 टीमों की रैंकिंग में टीम इंडिया तीसरे स्थान पर है. इंग्लैंड दूसरे और ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम अभी दुनिया की टॉप टी20 टीम बनी हुई है.
यह भी पढ़ें:
IND vs ENG U19 2nd ODI: वैभव सूर्यवंशी की पारी बर्बाद, एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बेटे ने की अच्छी बल्लेबाजी, एक ने लगाया शतक; जानिए दूसरे ODI में क्या हुआ
IND vs ENG 2nd Test: एजबेस्टन बना भारत का अभिशापित किला, क्या गिल ब्रिगेड बदल पाएगी 58 साल का इतिहास,जानिए क्या है पिच रिपोर्ट

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment