फतेहाबाद जिले के टोहाना में करोड़ों रुपए के चिटफंड घोटाले में गिरफ्तार पिता-पुत्र सहित चार आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पीड़ित लोगों ने शहर में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने बार एसोसिएशन के प्रधान सुरेश गिल को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों का केस न लड़ने की अपील की। टोहाना में फ्रॉड का शिकार हुए साहिल, संजय बजाज, जतिन, रोहित, मन्नू और अनिल ने ज्ञापन में कहा कि पुनिया परिवार ने मंथली लाटरी स्कीमों के माध्यम से शहर के लगभग 300 लोगों से 60 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की है। उन्होंने बार एसोसिएशन के वकीलों से अपील की कि वे ऐसे असामाजिक कार्य करने वालों को कानूनी सेवाएं न दें, ताकि समाज को एक सकारात्मक संदेश दिया जा सके। पुलिस के अनुसार, इस मामले में तीन साल पहले केस दर्ज किया गया था, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई थी। एसपी सिद्धांत जैन द्वारा पीड़ितों की शिकायत सुनने के बाद पुलिस ने कर्मवीर, नीटू उर्फ जयदीप पुनिया, कृष्ण और सुरेंद्र को गिरफ्तार किया। कृष्ण और सुरेंद्र को जमानत मिल गई, जबकि कर्मवीर और उसके बेटे को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। पीड़ित पक्ष अब आरोपियों की संपत्ति जब्त करने और शेष दो आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहा है। शहर थाना में दर्ज मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
टोहाना में 60 करोड़ के चिटफंड घोटाले का मामला:वकीलों से घोटालेबाजों का केस न लड़ने की अपील; 4 की हो चुकी गिरफ्तारी
6