रेवाड़ी जिले में साइबर ठगों ने एक इंश्योरेंस कर्मचारी को अपना शिकार बना लिया। कंपनी बाग और यूपी के प्रेमराज पुर के रहने वाले विपिन से ठगों ने घर बैठे पैसे कमाने का लालच देकर 1.45 लाख रुपए ठग लिए। पीड़ित ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। रेटिंग के नाम पर मंगवाए 10 हजार जानकारी के अनुसार शिकायत में विपिन ने बताया कि 27 जून को उसके मोबाइल पर एक लिंक आया। इस लिंक पर क्लिक करने के बाद उसे घर बैठे पैसे कमाने का प्रस्ताव मिला। ठगों ने उससे रेटिंग करने के नाम पर पहले 10 हजार रुपए मंगवाए। फिर 42 हजार 776 रुपए और ट्रांसफर करने को कहा। ठगों ने विपिन को गोल्डन पैकेज का लालच दिया। इसके लिए 42 हजार 841 रुपए और मांगे। पैसे डलवाकर खाता किया ब्लॉक विपिन ने राशि ट्रांसफर कर दी। जब उसने पैसे वापस निकालने की कोशिश की, तो उसका खाता ब्लॉक कर दिया गया। साथ ही लिंक भी डिलीट हो गया। विपिन के साथ करीब 1.45 लाख की ठगी हो गई। पीड़ित ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी ने बताया कि वे उन खातों का पता लगा रहे हैं, जिनमें पैसे ट्रांसफर किए गए। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर ठगी के पैसे बरामद कर लिए जाएंगे।
रेवाड़ी में इंश्योरेंस कर्मी से 1.45 लाख हड़पे:मोबाइल पर भेजा लिंक, घर बैठे पैसे कमाने का दिया लालच
2