UP Politics: भारतीय जनता पार्टी के नेता और झारखंड स्थित गोड्डा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद निशिकांत दुबे ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर बड़ा दावा किया है.
दुबे ने एक पॉडकास्ट में कहा है कि 20, 25 साल बाद क्या स्थिति होगी किसी को पता नहीं है. पॉडकास्ट में दुबे से पूछा गया कि आने वाले 20 साल में आप योगी आदित्यनाथ को कहां देखते हैं.
इस पर दुबे ने कहा कि योगी आदित्यनाथ आज मुख्यमंत्री हैं और दिल्ली की जगह खाली नहीं. 20, 25 साल बाद क्या सिचुएशन होगी किसी को कुछ नहीं पता है? 20 साल राजनीति में बहुत बड़ी चीज होती है. तो इसीलिए उस तरह के कोई प्रश्न ना किसी के मन में है ना किसी के मन में होने चाहिए.
दलित, पिछड़ा, ब्राह्मण… सपा चीफ पर कसा तंज, अखिलेश यादव के जन्मदिन पर भाजपा नेता की पोस्टर पॉलिटिक्स
बीजेपी सांसद ने कहा कि वर्ष 2017 में जब योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री बने तो उनके नाम पर उत्तर प्रदेश में लोगों ने वोट नहीं किया. वोट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर दिया. आज भी जनता पीएम मोदी को ही वोट करती है.
इसके बाद जब यह पूछा गया कि योगी आदित्यनाथ को जनता पसंद तो कर रही है, दुबे ने कहा कि पसंद तो कई एक लोग आ रहे हैं. पसंद तो हिमंत बिस्व सरमा (मुख्यमंत्री असम) भी आ रहे हैं. पसंद तो देवेंद्र फडनवीस (सीएम, महाराष्ट्र) भी आ रहे हैं.
दुबे ने कहा कि गृह मंत्री जी कितने पसंदीदा हैं, उसकी कल्पना नहीं है. अमित शाह ने 370, 35 ए, नक्सलवाद उन्होंने खत्म किया. भारतीय जनता पार्टी इतनी बड़ी पॉलिटिकल पार्टी बनी है. 11 करोड़ लोगों की पॉलिटिकल पार्टी बनी. इसका सारा श्रेय उस वक्त के हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष को जाता है.
सांसद ने कहा कि यदि उत्तर प्रदेश में आज भी भारतीय जनता पार्टी ने यदि सबसे भारी विजय हासिल की 2014 के लोकसभा चुनाव में उस वक्त वो (गृह मंत्री अमित शाह) इंचार्ज थे. हमारी पार्टी ऐसी है कि उसमें टैलेंट की कोई कमी नहीं है. सभी लोग टैलेंटेड हैं. मैं केवल इतना ही कह सकता हूं कि जब तक पीएम मोदी जिंदा हैं, भारतीय जनता पार्टी को उनकी आवश्यकता है.
‘योगी आदित्यनाथ आज सीएम हैं, 20-25 साल दिल्ली में जगह खाली नहीं…’ BJP सांसद निशिकांत दुबे का बड़ा बयान
5