झज्जर में स्पेशल स्टाफ पुलिस ने एक आरोपी को देसी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए आरोपी पर पहले से लड़ाई झगड़ा करने और अवैध हथियार रखने के आधा दर्जन मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी को पकड़ कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे पूछताछ के लिए 6 दिन के रिमांड पर लिया गया है। झज्जर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कोसली रोड़ पर खड़े होने की सूचना मिली थी जिसके बाद सदर थाना के क्षेत्र में मौजूद सीआईए स्टाफ पुलिस को सूचना मिलने पर बताए गए स्थान पर पहुंचे और युवक को कोसली रोड़ नर्सरी के पास से अवैध देसी पिस्तौल के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया। देसी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए युवक की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक अवैध हथियार और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। पकड़े गए आरोपी की पहचान जिले के अकेहड़ी मदनपुर गांव निवासी गौरव के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना सदर झज्जर में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई करते हुए उसे अदालत में पेश किया गया। पहले भी आरोपी पर मामले दर्ज अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को पूछताछ के लिए 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। अभी तक की जांच में सामने आया है कि आरोपी पर पहले भी अवैध हथियार रखने, लड़ाई झगड़े और अन्य धाराओं के तहत झज्जर में आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं।
झज्जर में देसी पिस्तौल सहित आरोपी गिरफ्तार:लड़ाई झगड़ा और अवैध हथियार के आधा दर्जन मामले दर्ज, 6 दिन का रिमांड
3