Ghazipur News: गाजीपुर में बुलडोजर की कार्रवाई होने के बाद पीड़ितों से मिलने के लिए गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी पहुंचे और इस दौरान उन्होंने नुकसान का आकलन किया साथ ही पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री भी वितरण किया इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि जिस दिन इस धरती पर धर्मावतार का आगमन हुआ था उसी के दूसरे दिन गरीब गुजार दिए गए.
सरकारी पक्ष कह रहा है की जमीन सरकारी थी इस दौरान उन्होंने सवाल किया कि जो लोग यहां के रहने वाले हैं क्या वह बांग्लादेश के हैं या फिर चीन से आए हुए हैं या फिर पाकिस्तानी है जो भारत का नागरिक है सरकार की जिम्मेदारी है की इन सभी लोगों को भी रोटी कपड़ा और मकान की व्यवस्था करें.
बुलडोजर कार्रवाई पर बिफरे अफजाल अंसारीजिस मकान में करीब 75 साल से लोग रह रहे हैं उस जमीन को भारत सरकार ने एक्वायर नहीं किया था बल्कि ब्रिटिश सरकार ने किया था हालांकि देश के आजादी के बाद यह भारत सरकार की हो गई थी भारत सरकार बड़े दिल वाली सरकार है क्योंकि कि बांग्लादेश पाकिस्तान और अफगानिस्तान से भी यदि लोग आएंगे तो हम उन्हें भारत की नागरिकता देंगे.
लेकिन अपने देश के लोगों के साथ बिना किसी पूर्व सूचना के बुलडोजर की कार्रवाई कर दी गई यह गैर संवैधानिक तरीका है कानून के रक्षको ने गैर कानूनी तरीके अपनाकर गरीबों को उजाडा है जो महा पाप की श्रेणी में आता है आद्रा नक्षत्र में एक चिड़िया का भी घोंसला नहीं तोड़ा जाता है इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि जो बड़े लोगों का अतिक्रमण है उनसे बात कर लिया और उनका आधा गिरा कर आधा बचा दिया गया.
सड़क से संसद तक लडूंगा लड़ाईइस बीच अफजाल अंसारी ने कहा कि इस लड़ाई को मैं सड़क से लेकर सदन तक लडूंगा और न्यायपालिका में भी ले जाऊंगा वही इन जमीनों पर पीएम आवास बनाए जाने के सवाल पर कहा कि अभी तक इन आवासों को पास करने वाले सीडीओ डीडीओ व अन्य जो भी जिम्मेदार अधिकारी अब तक सस्पेंड क्यों नहीं हुए उनके प्रमाणित करने के बाद ही पीएम आवास का निर्माण किया गया.
उन लोगों ने यह सत्यापन किया की जमीन जिस पर पीएम आवास बन रहा है वह उनके पुरखों की जमीन है तब आखिर आज यह सरकारी कैसे हो गई और कैसे उजाड़ दिया जा रहा है. इसलिए इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए और गाजीपुर में फर्जी प्रमाण पत्र देने का गोरख धंधा चल रहा है इन पूरे मामले की जांच सीबीआई से होनी चाहिए और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होने चाहिए.
Ghazipur News: गाजीपुर में चला बुलडोजर, पीड़ितों से मिले सांसद अफजाल अंसारी कहा-सड़क से लेकर संसद तक…
2