अमृतसर में घर में चोरी हुई है। बीती रात रामनगर कॉलोनी में एक चोर घर में घुसा और गहने ओर रुपए लेकर फरार हो गया। फिलहाल पुलिस मौके पर जांच कर रही है। राम नगर कॉलोनी निवासी शरणजीत कौर ने बताया कि कल देर रात वो अपने बेटे को दूध देने के लिए उठी तो देखा कि बाहर का दरवाजा खुला था, जबकि वो दरवाजा बंद करके सोते हैं। फिर अंदर देखा तो उनके कमरे का दरवाजा खुला था और एक अनजान व्यक्ति उनके अलमारी से समान निकाल रहा है। उसने चीख लगाई तो उसके पति भी उठकर बाहर आए लेकिन चीख की आवाज सुनकर चोर भी समान जेब में डालकर फरार हो गया। उसके बाद उन्होंने चेक किया तो पता चला कि उसके बेटे की चार चेन, कैश और अन्य सामान गायब है। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। इलाका निवासी भजन सिंह ने बताया कि उनका बेटा कुछ दिन से बीमार था, जब रात को आवाज आई तो उन्होंने सोचा कि बेटा बीमार है इसलिए वो रो रहा है। वो नीचे उतरे तो पता चला कि चोरी हुई है। उनके आगे भी मैन दरवाजा खुला रह जाता है कल भी शायद खुला रह गया था और चोर घुस आया। लेकिन उनके अन्य साथी भी बाहर ही सोते हैं लेकिन फिर भी चोर बेखौफ होकर अंदर घुसा। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का मुताबिक सीसीटीवी चेक किए जा रहे हैं जल्द ही चोर पकड़ लिया जाएगा।
अमृतसर में घर में घुसे चोर:रात में बच्चे को दूध पिलाने उठी महिला ने देखा, सामान और कैश लेकर भागा
3