रेवाड़ी जिले के थाना रामपुरा पुलिस ने ट्राली चोरी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए आरोपी की पहचान राजस्थान के जिला खैरथल तिजारा के गांव मोधुपुर के मोहित के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई ट्राली को बरामद कर लिया है। राजस्थान का रहने वाला आरोपी जांचकर्ता ने बताया कि गांव बधराना के भूपेन्द्र सिंह ने अपनी शिकायत में बताया था कि बीती रात को उसके प्लाट से कोई नाम पता नामालूम व्यक्ति ट्रैक्टर की ट्राली चोरी करके ले गया है। पुलिस ने थाना रामपुरा में चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी। जांच के बाद पुलिस ने सोमवार को मामले में संलिप्त एक आरोपी राजस्थान के जिला खैरथल तिजारा के गांव मोधुपुर के मोहित को गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट से 2 दिन के रिमांड पर लिया पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई ट्राली को भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को पेश कोर्ट करके पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस द्वारा मामले अन्य आरोपी की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।
रेवाड़ी में ट्रैक्टर ट्रॉली चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार:राजस्थान के युवक ने बधराना में की थी वारदात, ट्रॉली बरामद
3