हरियाणा के अंबाला में चुड़ियाली गांव से गुजर रहे करीब 12 फीट गहरे बरसाती नाले में नहाने के लिए गए 32 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई। शव तकरीबन 20 घंटे बाद गोताख़ोरों की मदद से निकाला गया है। जानकारी के अनुसार, 32 वर्षीय गौरव बरसाती नाले में नहाने के लिए उतरा था इस दौरान युवक की डूबने से मौत हो गई। डूबने के बाद जब शव काफी देर तक दिखाई नहीं दिया तो ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया। गोताख़ोरों की मदद से शव बाहर निकाला सोमवार शाम 4 बजकर 30 मिनट पर डूबे युवक का शव 20 घंटे के बाद गोताखोरों की मदद से निकाला गया। साहा थाना पुलिस ने मृतक का शव निकालने के बाद अंबाला कैंट के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। मजदूरी का काम करता था मृतक मृतक के भाई ललित की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई अमल में लाई। मृतक के भाई ललित ने बताया कि गौरव मजदूरी करता था। पिता का देहांत हो चुका है। मंगलवार को वह दोस्तों के साथ गया था। नाले में बरसाती पानी आया हुआ था इसलिए गौरव नहाने लग गया था अचानक वह डूब गया। पिछले साल भी इस नाले में पहले ही हादसे हो चुके हैं।
अंबाला में बरसाती नाले में डूबने से युवक की मौत:नहाने गया था, पिता का हो चुका है देहांत; 20 घंटे बाद मिला शव
6