भिवानी जिला पुलिस ने शराब ठेके पर हमला करने और सेल्समैन पर जानलेवा हमला करने के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी मंदीप और उसके तीन साथियों ने पार्टनरशिप विवाद के चलते यह वारदात की थी। घटना 12 जून की रात की है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ करने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। बोलेरो कैंपर से ठेके को मारी टक्कर जानकारी के अनुसार शराब ठेके के मालिक नरेंद्र ने लोहारू थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि आरोपियों ने बोलेरो कैंपर से शराब ठेके पर कई बार टक्कर मारी। साथ ही सेल्समैन को जान से मारने की नीयत से वाहन से टक्कर मारी। सीआईए स्टाफ-2 भिवानी के सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह की टीम ने कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट हासिल कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। कोर्ट में पेश कर भेजे जेल आरोपियों में मुख्य आरोपी मंदीप पुत्र कुरड़ा राम, अमित पुत्र ईश्वर, संदीप पुत्र बलवान और दिनेश पुत्र सोमबीर सुखपुरा कला शामिल हैं। मुख्य आरोपी का शिकायतकर्ता के साथ शराब ठेके में पार्टनरशिप को लेकर विवाद था। इसी कारण उसने अपने साथियों के साथ मिलकर यह वारदात की। पुलिस ने आरोपियों को एक दिन के रिमांड पर लिया। बाद में कोर्ट में पेश किया, जहां से सभी को जिला कारागार भेज दिया गया।
भिवानी में सेल्समैन पर हमला करने वाले 4 आरोपी काबू:पार्टनरशिप विवाद, कार से शराब ठेके को मारी थी टक्कर
8