कैथल में 13 जुलाई को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। ड्रग फ्री हरियाणा थीम पर हॉफ मैराथन को झंडी दिखाई जाएगी। इस कार्यक्रम के सफल एवं भव्य आयोजन के लिए एडीसी दीपक बाबूलाल करवा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। एडीसी, एसडीएम कैथल, डीएसपी हेड क्वार्टर तथा डीएसपी ट्रैफिक की संयुक्त कमेटी मौके का निरीक्षण करके रूट निर्धारित करेगी। मैराथन में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। कोई भी आमजन www.kaithalhalfmarathon.com वेबसाइट पर जाकर तथा स्कैनर के माध्यम से अपना पंजीकरण करवा सकता है। अधिकारियों को तैयारियों के निर्देश डीसी प्रीति ने कहा कि अधिकारी इस मैराथन 2025 को लेकर सभी समय रहते अपनी तैयारियां पूरी करें। जल्द से जल्द मुख्य कार्यक्रम स्थल और मैराथन के लिए रूट प्लान फाइनल किया जाए, ताकि उसके अनुसार व्यवस्था की जा सके। इसके साथ ही सभी अधिकारी अपने अपने विभाग के सभी अधीनस्थ कर्मचारियों, स्कूल एवं कॉलेज के विद्यार्थियों, सामाजिक संस्थाओं, स्वयंसेवकों व आमजन के ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्रेशन करवाएं। एसपी आस्था मोदी ने मैराथन के सफल आयोजन के लिए सुरक्षा एवं ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर पुलिस विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
डीसी प्रीति ने बताया कि मैराथन तीन कैटेगरी में आयोजित होगी। इसमें 21 किलोमीटर व 10 किलोमीटर की प्रोफेशनल तथा पांच किलोमीटर रन फाॅर फन रेस शामिल हैं। 21 किलोमीटर की मैराथन में भाग लेने के लिए 200 रुपए तथा 10 किलोमीटर मैराथन में भाग लेने के लिए 100 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस निर्धारित की गई है। पांच किलोमीटर मैराथन की रजिस्ट्रेशन के लिए कोई फीस नहीं है। मैराथन विजेताओं को दिया जाएगा नकद पुरस्कार यदि कोई (महिला या पुरुष अलग-अलग कैटेगरी में) 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन में प्रथम स्थान प्राप्त करते हैं तो उन्हें एक लाख 50 हजार रुपए, द्वितीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को एक लाख 25 हजार रुपए तथा तृतीय स्थान पर एक लाख रुपए का नकद इनाम से पुरस्कृत किया जाएगा। वहीं 10 किलोमीटर मैराथन में प्रथम विजेता को एक लाख रुपए, द्वितीय को 75 हजार रुपए तथा तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को 50 हजार रुपए की नकद इनाम दिया जाएगा। वहीं पांच किलोमीटर की दौड़ रन फॉर फन होगी।
कैथल में 13 जुलाई को पहुंचेंगे सीएम नायब सैनी:मैराथन को हरी झंडी दिखा करेंगे रवाना, विजेताओं को मिलेगा इनाम
5