भिवानी में पुलिस ने डायल 112 कर्मचारियों से मारपीट और अभद्र व्यवहार करने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी ओमप्रकाश हरियाणा रोडवेज का कर्मचारी है। उसने पत्नी और बच्चों को भी घर से निकाल दिया था। घटना 29 जून 2025 को गांव ढाब ढाणी में हुई। डायल 112 (ERV-143) के इंचार्ज उप निरीक्षक अनूप सिंह को एक महिला की शिकायत पर मौके पर बुलाया गया था। महिला ने अपने पति द्वारा मारपीट कर उसे और बच्चों को घर से निकालने की शिकायत की थी। मौके पर पहुंचने पर आरोपी ने डायल 112 टीम से अभद्र व्यवहार किया। उसने इंचार्ज को चोट पहुंचाई और धमकियां दीं। इस मामले में थाना जूई कला में मुकदमा दर्ज किया गया। सहायक उप निरीक्षक कुलदीप सिंह ने आरोपी ओमप्रकाश को गांव ढाब ढाणी से गिरफ्तार किया। जांच में पता चला कि आरोपी शराब के नशे में अक्सर पत्नी और बच्चों से झगड़ा करता है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया। उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजने के आदेश दिए।
भिवानी में रोडवेज कर्मचारी अरेस्ट:पत्नी और बच्चों को घर से निकाला; डायल 112 की टीम से की थी मारपीट
2