Delhi Police Operation Milap: साउथ-वेस्ट दिल्ली की पुलिस ने जून 2025 के महीने में ‘ऑपरेशन मिलाप’ के तहत 168 गुमशुदा लोगों और बच्चों को सुरक्षित खोज निकाला और उन्हें उनके परिवारों से मिलाया. इनमें 53 लापता-अपहृत बच्चे और 115 वयस्क शामिल हैं. वहीं, जनवरी 2025 से जून 2025 तक के छह महीनों में, जिला पुलिस ने कुल 521 गुमशुदा लोगों-बच्चों को तलाश कर उनके परिवारों से मिलाने में सफलता पाई है, जिनमें 149 नाबालिग और 372 वयस्क शामिल हैं.
डीसीपी अमित गोयल ने बताया कि गुमशुदगी या अपहरण की किसी भी सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की. उनकी सकुशल बरामदगी के लिए, स्थानीय पूछताछ के साथ-साथ सीसीटीवी फुटेज खंगालना, फोटो दिखाना, ऑटो-रिक्शा, बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर पूछताछ, ड्राइवरों-कंडक्टरों और विक्रेताओं से बातचीत, लोकल मुखबिरों की मदद और अस्पतालों एवं थानों के रिकॉर्ड की जांच जैसे कदम उठाए गए.
जिले की विभिन्न टीमों द्वारा की गई प्रमुख बरामदगी
● कापसहेड़ा थाना पुलिस ने 5 नाबालिग जिनमें 2 लड़के, 3 लड़कियां शामिल हैं और 14 महिला-14 पुरुष समेत कुल 28 वयस्कों की तलाश कर उन्हें सकुशल बरामद किया.
● सागरपुर पुलिस ने 10 बच्चों (5 लड़के, 5 लड़कियां) और 20 वयस्कों (8 पुरुष, 12 महिलाएं) को सफलतापूर्वक ढूंढ़ा.
● पालम गांव थाना की टीम ने 4 बच्चे (1 लड़का, 3 लड़कियां) और 20 वयस्कों (11 पुरुष, 9 महिलाएं) को सुरक्षित बरामद किया.
● वसंतकुंज साउथ थाना की टीम ने 3 नाबालिग लड़कियों और 10 वयस्कों (4 पुरुष, 6 महिलाएं) को परिवारों से मिलाया.
● किशनगढ़ पुलिस की टीम ने 8 बच्चे (2 लड़के, 6 लड़कियां) और 3 वयस्क (1 पुरुष, 2 महिलाएं) को ढूंढ निकालने में कामयाबी पाई है.
● सफदरजंग एन्क्लेव पुलिस ने 1 नाबालिग लड़के और 10 वयस्कों (9 पुरुष, 1 महिला) को परिजनों से मिलाया.
● एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) ने 11 बच्चे (2 लड़के, 9 लड़कियां) को ट्रेस कर सकुशल घर पहुंचाया.
● वसंत विहार पुलिस ने 6 नाबालिग लड़कियों और 3 महिलाओं को बरामद कर उनके परिजनों से मिलाया.
● आर.के. पुरम थाना की पुलिस ने 9 वयस्क (5 पुरुष, 4 महिलाएं) को ट्रेस कर उन्हें उनके परिवार के हवाले कर दिया.
● दिल्ली कैंट पुलिस ने 2 नाबालिग लड़कियों और 4 वयस्कों (1 पुरुष, 3 महिलाएं) को सुरक्षित बरामद किया.
● वसंत कुंज नॉर्थ पुलिस ने 1 लड़की और 4 वयस्क (3 पुरुष, 1 महिला) को परिवारों से मिलाया.
● सरोजिनी नगर की टीम ने 1 लड़की और 3 वयस्क (1 पुरुष, 2 महिलाएं) को सफलतापूर्वक ट्रेस कर उनके परिजनों से मिलाया.
● साउथ कैंपस थाना पुलिस ने 1 महिला को ढूंढ़कर परिवार से मिलाया.
डीसीपी ने कहा, “ऑपरेशन मिलाप के तहत जिला पुलिस ने 168 लापता व्यक्तियों की सुरक्षित घर वापसी सुनिश्चित करके सार्वजनिक सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की. उनके मानवीय दृष्टिकोण, व्यवस्थित जांच और त्वरित कार्रवाई ने कई शोकग्रस्त परिवारों को आशा और राहत दी.”
दिल्ली पुलिस का ‘ऑपरेशन मिलाप’, जून में 168 गुमशुदा लोग मिले, परिवारों में लौटी खुशी
3