Chittorgarh News: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के प्रतापनगर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. एक युवक को उसके ही घर में घुसकर चारपाई से बांधकर न सिर्फ बेरहमी से पीटा गया, बल्कि उसे निर्वस्त्र कर पूरी घटना का वीडियो भी बनाया गया.
पीड़ित युवक ने चित्तौड़गढ़ सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें अपनी पत्नी समेत पांच लोगों को नामजद किया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को डिटेन कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है.
घर में घुसकर किया हमलापीड़ित युवक शौकीन (22) पुत्र हरजी काठात, प्रतापनगर निवासी है. वह इन दिनों कालू कीर के मकान में अपनी बहन अनिता और जीजा जितेंद्र साहू के साथ रह रहा था. 10 जून को वह घर पर अकेला था. तभी दोपहर 12 से 1 बजे के बीच पांच लोग अचानक उसके घर में घुस आए. उनके हाथों में लोहे की पाइप और लकड़ियां थीं.
शौकीन के अनुसार, आरोपियों में सेंती निवासी किशनलाल भांबी, रायपुर निवासी सोनू रावत और राजू माली, चित्तौड़ निवासी पिंकी गोस्वामी (जो कि शौकीन की पत्नी है) और चंदेरिया निवासी कज़ोड़ शामिल थे.
निर्वस्त्र कर चारपाई से बांधा, वीडियो भी बनायापीड़ित के मुताबिक, आरोपियों ने मिलकर पहले उसके कपड़े उतरवाए और फिर उसे चारपाई से बांध दिया. इसके बाद उसे लोहे की पाइप और डंडों से जमकर पीटा गया. इस दौरान पूरी घटना का वीडियो भी बनाया गया. मारपीट के बाद शौकीन को जबरन किशनलाल के मकान पर ले जाया गया, जहां उसे फिर से पीटा गया और आखिर में उसे प्रतापनगर के मीणा मोहल्ले में छोड़ दिया गया.
सेठ की मदद से अस्पताल पहुंचा पीड़ितघायल शौकीन किसी तरह अपने सेठ महासरण को फोन कर सका. सेठ ने आकर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया. तबीयत बिगड़ने के कारण शौकीन तत्काल रिपोर्ट दर्ज नहीं करवा सका. अब तबीयत में सुधार आने के बाद उसने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.
पत्नी से विवाद बना हमले की वजहशौकीन ने बताया कि आरोपी महिला पिंकी पहले उसकी पत्नी थी, लेकिन शादी के बाद उसने दो और विवाह किए. एक साल पहले पिंकी का मोबाइल उसके हाथ लग गया, जिससे कई राज उजागर हुए. तभी से उनके रिश्तों में दरार आ गई. लगातार विवादों के चलते यह हमला किया गया.
पुलिस की कार्रवाई – दो आरोपी हिरासत मेंसदर थाना प्रभारी निरंजन प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर पांचों आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. दो आरोपियों को डिटेन कर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.
वहीं, घटना से जुड़ा वीडियो भी पुलिस को मिला है, जिसे सबूत के तौर पर जांच में शामिल किया गया है. शेष आरोपियों की तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियोघटना का वीडियो वायरल होते ही यह मामला सोशल मीडिया और स्थानीय समुदाय में चर्चा का विषय बन गया है. लोग पुलिस और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. मानवाधिकार और महिला सशक्तिकरण से जुड़ी संस्थाओं ने भी मामले को गंभीरता से लेने की बात कही है.
चित्तौड़गढ़: पत्नी से विवाद के बाद युवक के घर में घुसे 5 लोग, निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटा, बनाया वीडियो
2