भिवानी जिले के सिवानी क्षेत्र के झुंपा कलां में राकेश गोयल के घर हुई लाखों रुपए की चोरी के मामले में पुलिस की निष्क्रियता के खिलाफ किसान आंदोलन की तैयारी में हैं। किसान सभा ने 2 जुलाई को झूम्पा चौकी पर धरना देने का निर्णय लिया है। गांव के मैन बस अड्डे पर किसान सभा की बैठक प्रतिम देहडू की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में 19 जून को हुई चोरी का मामला प्रमुखता से उठाया गया। किसानों ने आरोप लगाया कि घटना के 15 दिन बाद भी न तो चोरी का सामान बरामद हुआ है और न ही पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई की है। किसान सभा के नेता दयानन्द पूनिया ने क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि चोरों में पुलिस का कोई भय नहीं रह गया है और सरकार के दावों के विपरीत हरियाणा में अपराध पर नियंत्रण नहीं हो पाया है। किसानों ने तय किया है कि 2 जुलाई को सुबह 10 बजे झूम्पा बस अड्डे पर एकत्रित होकर झूम्पा चौकी पर धरना देंगे। बैठक में मोहित, रामसिंह, राकेश, विनोद जांगड़ा, मोहन सरपंच, विवेक सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।
सिवानी में किसान 2 जुलाई को देंगे धरना:चोरी के केस में पुलिस पर कार्रवाई न करने पर गुस्सा; चौकी के आगे जुटेंगे
2