कांगड़ा पुलिस ने आज नशा तस्कर की 1.27 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति जब्त कर ली है। दिल्ली की सफेमा अथॉरिटी ने इस जब्ती को मंजूरी दे दी है। यह कार्रवाई एनडीपीएस अधिनियम की धारा 68(एफ) के तहत की गई है। संपत्ति नशा तस्कर संजय कुमार उर्फ छप्पन की है। धर्मशाला पुलिस ने 6 अप्रैल को छप्पन और उसकी सहयोगी सुमन कुमारी को 1.246 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया था। इस मामले में थाना धर्मशाला में एफआईआर दर्ज की गई थी। यह अपराध 10 वर्ष या उससे अधिक की सजा का प्रावधान रखता है। पुलिस की जांच में सामने आया कि छप्पन ने नशे के कारोबार से करोड़ों की अवैध संपत्ति जमा की थी। जब्त की गई संपत्ति में दो अचल संपत्तियां और एक गाड़ी शामिल हैं। पहली संपत्ति की कीमत 1.02 करोड़ रुपए है। दूसरी संपत्ति 22.59 लाख रुपए की है। एक महिंद्रा स्कॉर्पियो भी जब्त किया गया है, जिसकी कीमत 2.17 लाख रुपए है। 6 साल पहले दर्ज हुआ था नशा तस्करी का केस
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, छप्पन पर पहले से ही एनडीपीएस एक्ट का एक मामला दर्ज है। यह मामला 18 मार्च 2018 का है। इसके अलावा उस पर आईपीसी की विभिन्न धाराओं में तीन अन्य मामले भी दर्ज हैं। इससे पहले पुलिस छप्पन की 51 लाख रुपए की संपत्ति भी जब्त कर चुकी है। एसएसपी कांगड़ा पुलिस शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि नशा तस्करी के खिलाफ यह मुहिम आगे भी और अधिक मजबूती से जारी रहेगी। इस गैरकानूनी धंधे में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और उनकी संपत्तियों की भी गहन जांच की जाएगी।
कांगड़ा में नशा तस्कर की 1.27 करोड़ की संपत्ति जब्त:चरस तस्करी का आरोप, दो अवैध प्रॉपर्टी और स्कॉर्पियो सील
3