Abu Azmi on Mankhurd Shivaji Nagar: महाराष्ट्र में नगर निगम चुनावों की आहट के साथ ही सियासी बयानबाज़ी तेज हो गई है. मानखुर्द-शिवाजी नगर से समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी ने ट्वीट कर गरीब इलाकों के साथ हो रहे “सौतेले व्यवहार” का आरोप लगाते हुए इस पर कड़ी आपत्ति जताई है.
उन्होंने लिखा, ‘एक तन पर सोने का तार सजे, एक तन पर सूत का भी तार नहीं- इसलिए मैं बगावत करता हूं, ये अन्याय मुझे स्वीकार नहीं!’ आजमी ने तंज कसते हुए सरकार से पूछा कि क्या देश में विकास सिर्फ अडानी और अंबानी के लिए होगा?
आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं- अबू आजमी
विधायक अबू आजमी ने लिखा कि सालों से मानखुर्द, गोवंडी जैसे इलाकों में अच्छे स्कूल, कॉलेज और अस्पतालों की मांग की जाती रही है, लेकिन सरकार वहां जेल, जानवरों का कब्रिस्तान और दाह संस्कार केंद्र ही खोलती है. वहीं दूसरी ओर भिवंडी, मुंब्रा और दिवा जैसे इंडस्ट्रियल शहर आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं. उन्होंने मुंबई की लोकल ट्रेनों में यात्रा कर रहे आम लोगों की तुलना करते हुए कहा कि “एक तरफ बुलेट ट्रेन पर हजारों करोड़ खर्च हो रहे हैं, दूसरी ओर आम लोग लोकल में जानवरों से भी बदतर हालत में सफर करने को मजबूर हैं.”
वेंटिलेशन नहीं होने से लोग टीबी के शिकार हो रहे- अबू आजमी
आजमी ने मानखुर्द शिवाजी नगर की जर्जर इमारतों और टीबी जैसी बीमारियों का हवाला देते हुए कहा कि इन इलाकों में वेंटिलेशन तक की व्यवस्था नहीं है. झोपड़पट्टियों के पुनर्वास के लिए शुरू की गई SRA योजना को अधूरा बताते हुए उन्होंने कहा कि 40 साल में भी गरीबों को मकान नहीं मिला, लेकिन अब ₹65,000 करोड़ की नई योजना लाई जा रही है- जिसमें झोपड़वासियों की सहमति के बिना ही निजी बिल्डरों को निर्माण की अनुमति दी जा रही है. उन्होंने इसे खुला अन्याय बताया.
विधायक ने सवाल उठाया कि जब नगर निगम के चुनाव ही नहीं हुए हैं और चुने हुए जनप्रतिनिधि नहीं हैं, तो जनता की राय लिए बिना इतने बड़े फैसले कैसे लिए जा सकते हैं? उन्होंने मांग की कि जब तक चुनाव न हो जाएं, तब तक पुनर्विकास योजनाओं पर रोक लगाई जाए.
‘एक तन पर सोने का तार सजे, एक तन पर सूत का भी तार नहीं — इसलिए मैं बगावत करता हूँ, ये अन्याय मुझे स्वीकार नहीं!’क्या देश में विकास सिर्फ अडानी और अंबानी के लिए होगा?आज सदन में सरकार द्वारा गरीब इलाकों के साथ किए जा रहे सौतेले व्यवहार पर जवाब मांगा। सालों से मानखुर्द शिवाजी नगर… pic.twitter.com/qiLSmxkmgH
— Abu Asim Azmi (@abuasimazmi) July 1, 2025
साथ ही उन्होंने मांग की कि मानखुर्द-शिवाजी नगर में अत्याधुनिक तकनीक से लैस स्कूल-कॉलेज बनें, छोटे निजी स्कूलों को बंद न किया जाए और अस्पतालों की स्थिति में तत्काल सुधार हो. आजमी ने लिखा, “अस्पतालों की खस्ता हालत, आरोग्य सेवाओं की कमी, मरीजों को बेड और दवाइयों की अनुपलब्धता, प्रदूषित पानी और बढ़ते प्रदूषण से जूझते मानखुर्द शिवाजी नगर की हालत सुधारने की जरूरत है.”