बॉलीवुड एक्टर और धर्मेंद्र के छोटे बेटे बॉबी देओल की पर्सनल लाइफ भी किसी फिल्म कहानी से बिल्कुल भी कम नहीं है. वैसे तो बॉबी देओल ने तान्या देओल संग शादी की है और अपनी मैरिड लाइफ में बेहद खुश हैं. बॉबी और तान्या की लव मैरिज हुई थी. रिपोर्ट के अनुसार बॉबी को तान्या से पहली नजर में प्यार हो गया था.
लेकिन, तान्या संग शादी से पहले बॉबी देओल का नाम कई और लड़कियों के संग जुड़ा था. इन सबमें सबसे ज्यादा बॉबी के लव लाइफ की चर्चा तब हुई थी जब वो एक्ट्रेस नीलम कोठारी के संग थे. जी हां, एक दौर में बॉबी और नीलम एक दूसरे से बेइंतहा प्यार करते थे.
दोनों के क्लोज फ्रेंड्स को आज भी इस बात की जानकारी है. लेकिन इनका रिश्ता शादी के मंडप तक क्यों नहीं पहुंच पाया, इसके पीछे की वजह एक्टर के पिता धर्मेंद्र को माता जाता है. रिपोर्ट के अनुसार बॉबी और नीलम पांच साल तक रिश्ते में थे,लेकिन धर्मेंद्र को ये रिलेशनशिप बिल्कुल भी मंजूर नहीं था.
धर्मेंद्र नहीं चाहते थे कि उनका बेटा किसी एक्ट्रेस से शादी करे. उसके बाद कपल का ब्रेकअप हो गया. बॉबी का नाम पूजा भट्ट के साथ भी जुड़ा. काफी वक्त तक दोनों ने एक दूसरे को डेट किया था.इसी बीच बॉबी एक और हसीना की खूबसूरती पर फिदा हो गए थे और वो थीं 90 के दशक की ग्लैमरस एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी.
ममता ने एक इंटरव्यू में बताया कि बॉबी ने उन्हें वन नाइट स्टैंड का ऑफर दिया था. ऐसे में ममता ने उनके सामने एक बड़ी शर्त रख दी थी.ममता ने कहा था कि वो किसी फिल्म की शूटिंग कर रही थीं. उसी दौरान ब़ॉबी देओल भी बरसात की शूटिंग कर रहे थे और दोनों एक ही हॉटेल में रुके थे.
मिथुन चक्रवर्ती ने उनकी मुलाकात बॉबी से करवाई थी.होटल में अक्सर दोनों मिला करते थे, ऐसे में इनकी दोस्ती हो गई. ममता ने बताया कि बॉबी ने पहले दोस्ती की उसके बाद उन्हें वन नाइट स्टैंड का ऑफर दिया.ममता कुलकर्णी एक्टर की इस बात को सुन हैरान रह गईं.
ममता ने कहा कि मेरे साथ रात बितानी है तो गर्लफ्रेंड से इजाजत लेकर आओ. दरअसल, उस दौरान एक्टर का पूजा भट्ट संग अफेयर था. बॉबी शर्त सुनकर हैरान रह गए और हंसी में बात को टाल दी.
ये भी पढ़ें:-तारक मेहता की इस एक्ट्रेस संग बॉयफ्रेंड ने पहली डेट पर की फिजिकल होने की कोशिश, हो गई थी ऐसी हालत