सीएम देवेंद्र फडणवीस के करीबी रवींद्र चव्हाण बने महाराष्ट्र BJP के अध्यक्ष, जानें उनके बारे में सबकुछ

by Carbonmedia
()

Maharashtra BJP President: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री रवींद्र चव्हाण को सर्वसम्मति से राज्य बीजेपी का अध्यक्ष चुना गया. स्थानीय निकाय चुनाव से पहले ये नियुक्ति अहम मानी जा रही है. रवींद्र चव्हाण के नाम की आधिकारिक घोषणा मुंबई के वर्ली में आयोजित भव्य कार्यक्रम में की गई. रवींद्र चव्हाण मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और आरएसएस के करीबी माने जाते हैं.
इस मौके पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के चुनाव अधिकारी किरेन रिजिजू और अन्य वरिष्ठ बीजेपी नेता मौजूद थे. मुंबई बीजेपी के अध्यक्ष आशीष शेलार ने कहा कि रवींद्र चव्हाण विरोधियों के ‘तेरावे’ करेंगे, वे तब तक चैन से नहीं बैठेंगे जब तक विपक्ष का ‘बारह’ नहीं बजा देते.” रवींद्र चव्हाण बीजेपी के 12वें प्रदेशाध्यक्ष हैं. 
क्या बोले रवींद्र चव्हाण?
बीजेपी अध्यक्ष बनने पर रवींद्र चव्हाण ने कहा कि 25 साल पहले भारतीय जनता पार्टी की भारतीयता को संजोने वाली विशाल विचारधारा से मैं जुड़ा. हमारी विचारधारा गंगा के समान पवित्र और प्रवाही है. “हिंदुत्व ही राष्ट्रत्व है” — यह विचार देने वाली इस गंगा ने मुझे अपने मुख्य प्रवाह में स्थान दिया. इस विचारधारा ने मुझे सामाजिक चेतना दी, जीवन की राह में मार्गदर्शन और उद्देश्य दिया, और जीने की दिशा दिखाई. मैं अपने अनुभव से कह सकता हूँ कि अगर हर कार्यकर्ता विचारधारा की रक्षा करेगा, तो वही विचारधारा उसकी रक्षा करेगी.
उन्होंने कहा, ”पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का मार्गदर्शन, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का अमूल्य साथ, और जनता का आशीर्वाद ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है. इन्हीं के प्रेम और विश्वास की पूंजी के बल पर मैं प्रदेशाध्यक्ष का दायित्व स्वीकार कर रहा हूं. आगे के इस सफर में भी आप सभी का स्नेह, विश्वास और अपनापन अत्यंत महत्वपूर्ण रहेगा.”
चव्हाण ने कहा, ”आज भारतीय जनता पार्टी का एक साधारण कार्यकर्ता महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष पद तक पहुंच सकता है — यही संगठन की असली ताकत है. यह ताकत बीजेपी के हर कार्यकर्ता को मिले, इसके लिए मैं सदैव प्रयासरत रहूंगा — यह मेरा वचन है. मुझ पर विश्वास जताकर प्रदेशाध्यक्ष पद की ज़िम्मेदारी सौंपने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री आदरणीय अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सहित बीजेपी परिवार के सभी वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं का मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं!”
रवींद्र चव्हाण कौन हैं?• 2002: बीजेपी युवा मोर्चा के कल्याण उप-जिलाध्यक्ष बने.• 2005: कांग्रेस उम्मीदवार को हराकर कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका में नगरसेवक बने.• 2007: स्थायी समिति के सभापति बने.• 2009 से लगातार: डोंबिवली विधानसभा क्षेत्र से लगातार चार बार विधायक निर्वाचित हुए.• 2016: फडणवीस सरकार में राज्यमंत्री बने.• 2016–2019: बंदरगाह, सूचना एवं प्रौद्योगिकी, मेडिकल एजुकेशन, अन्न व नागरिक आपूर्ति और ग्राहक संरक्षण जैसे 4 विभागों का कार्यभार राज्य मंत्री के रूप में संभाला.• पालकमंत्री: रायगढ़ और पालघर जिलों के पालकमंत्री रहे.• 2020: बीजेपी महाराष्ट्र प्रदेश महामंत्री नियुक्त हुए.• 2022: शिंदे-फडणवीस सरकार में कैबिनेट मंत्री बने और दो विभागों का प्रभार मिला.• सिंधुदुर्ग और पालघर जिलों के पालकमंत्री के रूप में कार्यरत.• मंत्री रहते हुए प्रमुख योजनाएं शुरू कीं:• ‘आनंदाचा शिधा’ (खुशियों की थैली)• ‘रेशन आपल्या दारी’ (राशन आपके द्वार)• कट्टर सावरकर अनुयायी: मॉरिशस महाराष्ट्र मंडल में स्वतंत्रता सेनानी सावरकर की प्रतिमा स्थापित करने में अहम भूमिका निभाई.• RSS और भाजपा की विचारधारा में दीक्षित.• मुख्यमंत्री फडणवीस के करीबी माने जाते हैं.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment