करनाल में राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी:12 जुलाई को होगा विवादों का निपटारा, डीएसजे का घरौंडा कोर्ट में दौरा

by Carbonmedia
()

करनाल जिले के जिला एवं सत्र न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष अजय कुमार शारदा ने मंगलवार को घरौंडा स्थित न्यायिक परिसर का निरीक्षण किया। उनके साथ मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी व प्राधिकरण की सचिव डॉ. इरम हसन और अतिरिक्त सिविल जज (सीनियर डिवीजन) गौरांग शर्मा भी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान न्यायिक व्यवस्था, आधारभूत ढांचे और कार्य संचालन की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए गए। नारी निकेतन व बाल आश्रम में भी दौरा निरीक्षण के पश्चात डीएसजे अजय कुमार शारदा व सीजेएम डॉ. इरम हसन ने करनाल के प्लेस ऑफ सेफ्टी, नारी निकेतन और श्रद्धानंद बाल आश्रम का दौरा किया। वहां उन्होंने रह रही महिलाओं व बच्चों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। अधिकारियों ने व्यवस्थाओं की गुणवत्ता की जांच कर आवश्यक मार्गदर्शन भी प्रदान किया। जिससे वहां रहने वालों को बेहतर माहौल मिल सके। करनाल में लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत डीएसजे अजय कुमार शारदा ने सभी न्यायिक अधिकारियों के साथ एक बैठक कर आगामी 12 जुलाई को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की रूपरेखा साझा की। उन्होंने बताया कि लोक अदालत करनाल के मुख्य न्यायिक परिसर के साथ-साथ इन्द्री, असंध और घरौंडा में भी आयोजित की जाएगी। इस अदालत में कोई भी व्यक्ति आपसी सहमति व समझौते के आधार पर अपने लंबित मामलों का निपटारा करवा सकता है। मुकदमों के निपटान का सुनहरा अवसर डीएसजे शारदा ने बताया कि लोक अदालत में राजीनामे योग्य मुकदमे जैसे आपराधिक कंपाउंडेबल केस, चैक बाउंस, बैंक रिकवरी, पारिवारिक विवाद, विद्युत व जल बिल से जुड़े विवाद, यातायात चालान आदि शामिल रहेंगे। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा मामलों का निपटान सुनिश्चित करने के लिए वकीलों व आमजन से सहयोग की अपील की। अधिक जानकारी के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की हेल्पलाइन नंबर 0184-2266138 पर संपर्क किया जा सकता है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment