यमुनानगर के व्यासपुर में दो महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने और बच्चे का गला घोंटने का प्रयास करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने महिला की शिकायत एक सरकारी स्कूल के चौकीदार के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान गांव ढलौर निवासी सुरेंद्र कुमार उर्फ सिंदर के रूप में हुई है, जिसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। व्यासपुर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि क्षेत्र के एक गांव की महिला ने सोमवार को एक शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह रविवार को अपनी भाभी, मां और लड़के के साथ सरकारी स्कूल ढलौर में घूमने फिरने के लिए गई थी। हाथापाई कर फाड़े कपड़े स्कूल में एक चौकीदार था, जोकि उन्हें यहां पर घूमने से रोकने लगा। जब उससे बात करी तो वह बहस करने लगा और गालीगलौज पर उतर आया। इतना ही नहीं उसने मेरे व मेरी भारी के साथ हाथापाई कर कपड़े भी फाड़ दिए। वहीं मेरे लड़के का गला घोटने की कोशिश की। हमने वहां से किसी प्रकार वहां से भागकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने महिला की शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए एएसआई मनीष कुमार, महिला मुख्य सिपाही हरप्रीत कौर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गांव ढलौर निवासी सुरेंद्र कुमार उर्फ सिंदर को गिरफ्तार किया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
यमुनानगर पुलिस ने सरकारी स्कूल के चौकीदार को किया गिरफ्तार:ननद-भाभी ने कपड़े फाड़ने और बच्चे का गला घोटने का लगाया आरोप
2