करनाल जिले के उचाना गांव के पास एनएच-44 पर मंगलवार शाम एक बुजुर्ग बाबा की सड़क हादसे में मौत हो गई। बाबा करनाल के एक मंदिर में सेवा करते थे और घर लौटते समय हाईवे क्रॉस कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में बाबा की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही डायल-112 और सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को शवगृह भेजा गया है और आरोपी कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कार नंबर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। मंदिर से सेवा कर घर लौट रहे थे बुजुर्ग बुजुर्ग की पहचान 65 वर्षीय राम अवतार के रूप में हुई है। वह करनाल के एक मंदिर में सेवा करते थे और मूल रूप से उचाना गांव के रहने वाले थे। मंगलवार की शाम वह मंदिर से अपनी ड्यूटी पूरी करके पैदल ही अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान जब वह हाईवे पर सड़क पार कर रहे थे, तो सामने से तेज रफ्तार से आई एक कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। सिर और शरीर पर लगी गंभीर चोटें चश्मदीदों के अनुसार कार की रफ्तार बहुत तेज थी। राम अवतार सड़क पार कर ही रहा था कि अचानक गाड़ी आ गई और सीधी टक्कर मार दी। टक्कर से राम अवतार दूर जा गिरे और उनके सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आई। मौके पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया। बेटे और बहू का रो-रोकर बुरा हाल सूचना मिलते ही राम अवतार का बेटा दिनेश सिंह और बहू भी मौके पर पहुंचे। मृतक के बेटे दिनेश ने बताया कि उनके पिता करनाल के एक मंदिर में सेवा करते थे और हर रोज शाम को घर लौटते थे। मंगलवार की शाम भी वह मंदिर से निकलकर पैदल ही घर जा रहे थे, तभी हादसा हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही डायल-112 की टीम मौके पर पहुंच गई और तुरंत सदर थाना पुलिस को सूचित किया गया। बुधवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। कार का नंबर मिला, ड्राइवर फरार पुलिसकर्मी अनिल कुमार ने बताया कि आरोपी कार ड्राइवर हादसे के बाद गाड़ी लेकर फरार हो गया है, लेकिन गाड़ी का नंबर नोट कर लिया गया है। उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कह रही है। बुजुर्ग का शव शवगृह करनाल में रखा गया है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस का कहना है कि कार ड्राइवर की पहचान होते ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
करनाल में बुजुर्ग को कार ने मारी टक्कर, मौत:सड़क क्रॉस करते समय हादसा, मंदिर में सेवा कर लौट रहे थे
2