लुधियाना के रहने वाले युवक की नशा मुक्ति केंद्र में मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने केंद्र प्रभारी पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी हरविंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक के पिता राजीव चौपड़ा ने बताया कि उनका बेटा गलत संगत में पढ़ कर नशे का आदी हो गया था। उन्होंने 22 जून को बेटे प्रथम चौपड़ा को बाबा दीप सिंह स्कूल हरगोबिंद नगर मिन्नी छपार स्थित नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था। 30 जून की सुबह करीब 11 बजे परिजनों को फोन आया कि प्रथम की तबीयत खराब है। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि युवक की हालत सुबह 10 बजे ही बिगड़ गई थी। केंद्र प्रभारी ने एक घंटे की देरी के बाद परिजनों को सूचना दी। चौकी छपार के इंचार्ज गुरदीप सिंह के अनुसार, जब युवक को अस्पताल लाया गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। डॉक्टरों ने बताया कि शव से बदबू आ रही थी। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाया और परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने केंद्र संचालक हरविंदर सिंह के खिलाफ धारा 106 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है। परिजनों का कहना है कि समय पर अस्पताल ले जाया जाता तो युवक की जान बचाई जा सकती थी।
लुधियाना के युवक की नशा मुक्ति केंद्र में मौत:आरोपी गिरफ्तार, परिजन बोले- तबीयत बिगड़ने पर देरी से अस्पताल पहुंचाया
2