UP News: यूपी के फिरोजाबाद में प्रेम प्रसंग ने खूनी रंजिश का रूप ले लिया. थाना नगला सिंघी क्षेत्र के चुल्हावली गांव में एक शादीशुदा महिला के प्रेमी सूरज और उसके दोस्त ओकेश ने महिला के पति विजय कुमार पर सरिए और डंडों से जानलेवा हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल विजय को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. ग्रामीणों ने दोनों आरोपियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
जानकारी के मुताबिक टूंडला के चुल्हावली गांव निवासी विजय कुमार (35) चूड़ी बनाने का काम करता है. मंगलवार सुबह वह रामपुर बनकट में काम पर जा रहा था. नगला सिंघी के सदा का बास के पास सूरज और उसके दोस्त ओकेश ने विजय को घेर लिया. आरोपियों ने डंडों और सरिए से उस पर ताबड़तोड़ हमला किया, जिससे उनकी एक आंख में गंभीर चोट आई और वह लहूलुहान हो गया. हमलावरों ने विजय को मरणासन्न हालत में बाजरा के खेत में फेंक दिया और भागने की कोशिश की.
ग्रामीणों ने पकड़े हमलावर
विजय की चीख-पुकार सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सूरज व ओकेश को दौड़ाकर पकड़ लिया. गुस्साए ग्रामीणों ने दोनों की जमकर पिटाई की और फिर उन्हें पुलिस को सौंप दिया. ग्रामीणों ने बताया कि हमलावर विजय को खेत में फेंककर भाग रहे थे, लेकिन उनकी सतर्कता से दोनों पकड़े गए.
प्रेम प्रसंग बना रंजिश का कारण
पुलिस जांच में सामने आया कि विजय की पत्नी पूनम का सूरज के साथ अवैध संबंध था. करीब छह महीने पहले पूनम सूरज के साथ घर छोड़कर भाग गई थी, लेकिन कुछ समय बाद वह वापस लौट आई. इसके बाद से सूरज विजय से रंजिश रखने लगा. पीड़ित के बेटे विनीत कुमार ने बताया कि छह महीने पहले मेरी मां सूरज के साथ भाग गई थी वापस आने के बाद भी सूरज की रंजिश खत्म नहीं हुई, जिसके चलते उसने मेरे पिता पर हमला किया.
पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद, सीओ अमरीश कुमार, और नगला सिंघी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. घायल विजय को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए आगरा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. ASP सिटी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि विजय की पत्नी पूनम और सूरज के बीच अवैध संबंध थे. इस रंजिश में सूरज और ओकेश ने विजय पर हमला किया. दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ जारी है. घायल के बयान दर्ज होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
(फिरोजाबाद से रंजीत गुप्ता की रिपोर्ट )
फिरोजाबाद में इश्क का खूनी खेल, महिला के प्रेमी ने दोस्त के साथ मिलकर पति पर हमला किया
2