First Batch of Amarnath Yatra 2025: अमरनाथ यात्रा 2025 की शुरुआत से पहले तैयारियां जोरों पर हैं. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा बुधवार (3 जुलाई) को जम्मू के भगवती नगर स्थित आधार शिविर से तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
अमरनाथ गुफा मंदिर की यह 38 दिवसीय यात्रा 3 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त तक चलेगी. यात्रा दो प्रमुख मार्गों से होगी- अनंतनाग जिले का पारंपरिक नुनवान-पहलगाम मार्ग (48 किलोमीटर) और गांदरबल जिले का छोटा लेकिन खड़ी चढ़ाई वाला बालटाल मार्ग (14 किलोमीटर).
अब तक 3.31 लाख से अधिक श्रद्धालु करा चुके हैं रजिस्ट्रेशनइस पवित्र यात्रा के लिए इस वर्ष श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है. पीटीआई के अनुसार, अब तक 3.31 लाख से अधिक श्रद्धालु पंजीकरण करा चुके हैं, वहीं मौके पर भी पंजीकरण की सुविधा दी गई है. अधिकारियों के अनुसार, बीते दो दिनों में करीब 4,000 टोकन बांटे जा चुके हैं. जम्मू के संभागीय आयुक्त रमेश कुमार ने जानकारी दी कि “यात्रा का पहला जत्था उपराज्यपाल की अगुवाई में रवाना होगा.” भगवती नगर यात्री निवास इस दौरान देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रमुख आधार शिविर बना हुआ है.
LG ने बैठक कर सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा कीसुरक्षा के लिहाज से प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं. जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ यात्रा मार्गों पर ट्रैफिक प्रतिबंध भी लगाए जाएंगे. यातायात अधिकारी ने बताया कि 2 जुलाई से 9 अगस्त तक मार्गों पर दैनिक परामर्श जारी किए जाएंगे ताकि असुविधा को कम किया जा सके. फिलहाल, 3,500 से अधिक श्रद्धालु भगवती नगर पहुंच चुके हैं. यात्रा से पहले उपराज्यपाल ने उच्चस्तरीय बैठक कर सुरक्षा और अन्य तैयारियों की समीक्षा की.
मुख्य सचिव अटल डुल्लू ने भी आधार शिविर का दौरा कर यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया. जम्मू में बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है, जिसमें आधुनिक तकनीक का भी उपयोग हो रहा है.
जम्मू-कश्मीर पुलिस की सुरक्षा शाखा ने भगवती नगर आधार शिविर की जिम्मेदारी संभाली है, जबकि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) शिविर के आसपास की सुरक्षा संभाल रही है. श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (SASB) के अध्यक्ष के रूप में उपराज्यपाल सिन्हा स्वयं यात्रा की निगरानी कर रहे हैं, ताकि यह तीर्थयात्रा शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हो सके.
पहला जत्था तैयार, 3 जुलाई को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा देंगे अमरनाथ यात्रा को हरी झंडी
3