भास्कर न्यूज | लुधियाना जगराओं स्थित मोहम्मद सैफ के निवास पर जश्ने शहीदे कर्बला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लोगों ने इमाम हसन और इमाम हुसैन की शहादत को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में मौलानाओं ने कर्बला की जंग का इतिहास बयान करते हुए बताया कि इमाम हुसैन ने अन्याय और जुल्म के खिलाफ लड़ते हुए अपने प्राण त्याग कर दिए। वक्ताओं ने कहा कि इमाम हसन और हुसैन की कुर्बानी इंसानियत और सच्चाई की राह पर चलने का सबसे बड़ा उदाहरण है। इस अवसर पर मौलाना शहजाद अली, मौलाना समर राजा, मौलाना अब्दुल रहीम और प्रसिद्ध शायर निहार कमाली सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। वक्ताओं ने युवाओं को पैगम्बर के घराने की शिक्षाओं को अपनाने और मानवता की सेवा करने का संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में देश की अमन, शांति और भाईचारे के लिए विशेष दुआ की गई। सभी ने मिलकर समाज में सौहार्द, एकता और प्रेम बनाए रखने का संकल्प लिया। मोहम्मद सैफ ने आए हुए सभी अतिथियों और श्रद्धालुओं का आभार प्रकट किया और बताया कि यह आयोजन हर वर्ष किया जाता है ताकि नई पीढ़ी कर्बला के शहीदों की कुर्बानियों से प्रेरणा ले सके।
इमाम हसन-हुसैन की कुर्बानी को यादकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की
7