3
अमृतसर| आउटसोर्स मुलाजिम सफाई सेवक यूनियन के प्रधान राजकुमार ने सालों से निगम में काम करने वाले फोर्थ इंप्लाई सफाई सेवकों को पक्का करने की मांग को लेकर सीनियर डिप्टी मेयर प्रियंका शर्मा से मुलाकात की। राजकुमार ने कहा कि निगम हाउस की मीटिंग में यह मता पास कराया जाए। ताकि सरकारी खजाने से वेतन मिल सके। सेवादार, फायर ब्रिगेड, स्प्रेमैन, चपरासी व अन्य पदों पर मुलाजिम कार्यरत हैं। कंपनियां समय से वेतन नहीं देती हैं। ऐसे में अफसरों के दफ्तर का चक्कर लगाने के लिए मजबूर होना पड़ता है।