भास्कर न्यूज | अमृतसर चिन्मय मिशन अमृतसर के अंतर्गत चौथा चार दिवसीय आवासीय सीएचवाईके युवा शिविर चिन्मय अमृत आश्रम चिन्मय मार्ग रंजीत एवेन्यू ई ब्लॉक में आयोजित हुआ। ‘अचीविंग एक्सीलेंस’ विषय पर आधारित इस शिविर में भवंज विद्यालय की आठवीं और नवीं कक्षा के 75 से अधिक स्टूडेंट्स ने भाग लिया। शिविर का संचालन चिन्मय युवा ट्रेनर, बेंगलुरु आईटी इंजीनियर प्रतीक ने किया। शिविर का समापन चिक ज्वाइंट सेक्रेटरी अशोक भारद्वाज की देखरेख में हुआ। पहले दिन शिविर का शुभारंभ पूज्य गुरुदेव के विग्रह के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ। इस अवसर पर चिन्मय मिशन अध्यक्ष अविनाश महेंद्रू, भवंज विद्यालय की निर्देशिका डॉ. अनीता भल्ला, प्रधानाचार्या सोनिया सहदेव, इस्लामाबाद शाखा की प्रधानाचार्या वनीता महेंद्रू, वानप्रस्थ कार्यक्रम के अध्यक्ष एसएन जोशी और सचिव अनिल सिंघल मौजूद रहे। मुख्य अतिथि के रूप में विधायक डॉ. कुंवर विजय प्रताप सिंह उपस्थित हुए। उन्होंने स्टूडेंट्स को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने के लिए प्राथमिक से उच्च स्तर तक की पढ़ाई पर ध्यान देने की प्रेरणा दी।
चिन्मय आश्रम में ‘अचीविंग एक्सीलेंस’ विषय पर शिविर, 75 छात्रों ने लिया भाग
2