भास्कर न्यूज | अमृतसर अगर आप राम नाम का जप करते हैं तो समस्त ब्रह्मांड की ऊर्जा आपको प्राप्त होती है। ‘राम’ को महामंत्र की संज्ञा दी गई है। इसे जपने से आपके ज्ञान चक्षु खुलते हैं और ब्रह्मांड में मौजूद गूढ़ रहस्यों का भी आपको पता चलता है। साथ ही आपके स्वास्थ्य के लिए भी राम नाम का जप अत्यंत शुभ फलदायी माना जाता है। महाशक्तिशाली राम का नाम जपने से जन्म-मरण के बंधन से मुक्ति मिलती है। यह शब्द श्री राम शरणम् आश्रम जिला संचालक और स्वामी हंसराज महाराज के प्रिय शिष्य तिलक राज वालिया ने विशेष बातचीत दौरान कही। श्री राम नाम की अलख जगाने वालिया और परिवार प्रभु श्री राम नाम के प्रचार और प्रसार में दिन रात लगे हुए हैं। वालिया जी कहते हैं कि गोस्वामी तुलसीदासजी ने रामचरितमानस में लिखा है ‘कलयुग केवल नाम अधारा, सुमिर सुमिर नर उतरहिं पारा’। इसके अनुसार अगर आप किसी उद्देश्य के साथ राम नाम का जाप करते हैं तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि अगर ईश्वर पर सच्चे विश्वास और श्रद्धा के साथ कोई कार्य शुरू करेंगे तो आपको सफलता निश्चित ही मिलेगी। इसलिए जब आप अनुष्ठान करें तो पूरे विश्वास के साथ करें और मन में कभी कोई संदेह न रखें। उनका कहना है कि राम नाम का जाप सिर्फ ऊर्जा स्रोत ही नहीं बल्कि एक औषधि भी है।
राम नाम का जाप सिर्फ ऊर्जा स्रोत ही नहीं बल्कि एक औषधि भी : वालिया
3
previous post