भास्कर न्यूज | अमृतसर लघु उद्योग भारती और यस फाउंडेशन ने एमएसएमई क्षेत्र में ऊर्जा संरक्षण और स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त पहल की घोषणा की। इस कड़ी में स्थानीय होटल में पावर सेविंग पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य एमएसएमई उद्योगों को ऊर्जा संरक्षण, कुशल तकनीक और स्थिरता की जरूरत के बारे में जानकारी देना था। कार्यक्रम में ऊर्जा बचत विशेषज्ञ खालिद खान ने ऊर्जा की खपत और लागत घटाने के लिए मूल्यवान अंतर्दृष्टि और व्यावहारिक सुझाव सांझा किए। उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है कि ऊर्जा संरक्षण एमएसएमई उद्योगों के सतत विकास के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा। लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष अमित कपूर ने कहा संगठन के फाउंडेशन फॉर एमएसएमई क्लस्टर (एफएमसी) के साथ 15 वर्षों से अधिक के दीर्घकालिक जुड़ाव पर प्रकाश डाला, जो स्थिरता को बढ़ावा देने में सहयोगात्मक प्रयासों के महत्व पर जोर देता है। सेमिनार को अमित कपूर के अलावा एलयूबी पंजाब राज्य के उपाध्यक्ष समीर खन्ना ने भी संबोधित करते हुए इस पहल का समर्थन किया। इसके अलावा लघु उद्योग भारती के सलाहकार डॉ. जेपी सिंह ने भी अपना मार्गदर्शन और समर्थन प्रदान किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कोषाध्यक्ष टीआर महाजन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। फाउंडेशन फॉर एमएसएमई क्लस्टर के बिदिशा रॉय ने यस फाउंडेशन परियोजना की जानकारी दी। उन्होंने ऊर्जा ऑडिट के जरिए ऊर्जा बचत के महत्व को समझाया। एफएमसी के ऊर्जा बचत दृष्टिकोण पर भी प्रकाश डाला। एफएमसी के ऋषि राम ने एमएसएमई क्लस्टर को ऊपर उठाने में संस्था की यात्रा और अनुभव साझा किए। उद्योगपतियों ने ऊर्जा बचत को लेकर विशेषज्ञों के साथ बातचीत की, ऋषि राम से प्रश्न पूछ कर अपनी जिज्ञासा शांति की। ऋषि राम ने बचत संबंधी पूछे गए प्रत्येक प्रश्न का बेबाकी से जवाब दिया। इस मौके पर पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल के प्रधान प्यारे लाल सेठ, जीएसटी आयुक्तालय बोर्ड सदस्य शीतल जुनेजा, आईआईटी कॉलेज के प्रिं. संजीव शर्मा, कमल डालमिया, ऋषि अरोड़ा, विशाल गोयल इत्यादि उपस्थित थे।
लघु उद्योग भारती, यस फाउंडेशन का ऊर्जा बचत पर कार्यक्रम, विशेषज्ञ खालिद ने रखे विचार
2