अमृतसर| रायन इंटरनेशनल स्कूल को सेंटर फॉर एजुकेशनल डेवलपमेंट फाउंडेशन (सीईडी) की अवार्ड गवर्निंग काउंसिल ने एसडीजी स्कूल अवार्ड 2025 से सम्मानित किया है। यह संस्था भारत सरकार के नीति आयोग के तहत पंजीकृत है। यह सम्मान सीईडी की सर्वेक्षण रिपोर्ट के निष्कर्षों पर आधारित है। स्कूल को यह पुरस्कार सतत विकास लक्ष्यों को अपने शैक्षणिक ढांचे और वार्षिक गतिविधियों में प्रभावी रूप से शामिल करने के लिए दिया गया है। यह सम्मान पर्यावरणीय जिम्मेदारी, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, सामाजिक समावेश और वैश्विक नागरिकता को बढ़ावा देने की स्कूल की पहल को मान्यता देता है। यह उपलब्धि रायन संस्थान के चेयरमैन सर डॉ. एएफ पिंटो और एमडी डॉ. ग्रेस पिंटो के दूरदर्शी नेतृत्व का परिणाम है। दोनों का शिक्षा और सर्वांगीण विकास में विश्वास देशभर में हजारों लोगों को प्रेरित करता है। स्कूल की प्रधानाध्यापिका कंचन मल्होत्रा के मार्गदर्शन और नेतृत्व ने इस मिशन को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने स्कूल की ओर से सीईडी इंडिया के चेयरमैन और सीबीएसई शोध्य स्कूल कॉम्प्लेक्स के अध्यक्ष डॉ. प्रियदर्शी नायक को इस सम्मान के लिए आभार जताया।
रायन इंटरनेशनल स्कूल एसडीजी स्कूल अवार्ड 2025 से सम्मानित
3