हरियाणा के झज्जर जिले में कल वीरवार 3 जुलाई से खेल महाकुंभ के लिए सभी खेलों के ट्रायल लिए जाएंगे। 11 जुलाई से 13 जुलाई और 15 जुलाई से 17 जुलाई तक आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ के अंतर्गत जिला स्तर पर विभिन्न खेलों की ट्रायल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। खेल अधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रायल 3 जुलाई से 7 जुलाई के बीच झज्जर जिले के विभिन्न स्थानों पर आयोजित होंगे। डीएसओ ने बताया कि एथलेटिक्स की ट्रायल प्रतियोगिता 3 जुलाई को प्रातः 9 बजे राजीव गांधी खेल परिसर शेरिया गांव में आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार, 4 जुलाई को राजीव गांधी खेल परिसर, खरखोदा में लड़कों और लड़कियों की बैडमिंटन प्रतियोगिता की ट्रायल प्रातः 9 बजे से आयोजित की जाएगी। बैडमिंटन का एक अन्य ट्रायल एचएल सिटी, बहादुरगढ़ में 4 जुलाई को प्रातः 9 बजे शुरू होगा। कबड्डी का ट्रायल झज्जर स्टेडियम में होगा कबड्डी का ट्रायल 4 जुलाई को प्रातः 9 बजे महर्षि दयानंद सरस्वती स्टेडियम, झज्जर में होगा। जूडो का ट्रायल 5 जुलाई को प्रातः 9 बजे इंजीनियरिंग स्टेडियम, बहादुरगढ़ में आयोजित किया जाएगा, जहां वजन तौल प्रातः 9 बजे और बाॅउट 10 बजे शुरू होंगी। हैंडबॉल की ट्रायल प्रतियोगिता डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम, बहादुरगढ़ में 3 जुलाई को प्रातः 9 बजे शुरू होगी। वहीं, बॉक्सिंग की ट्रायल भी इसी स्टेडियम में 3 जुलाई को सायं 4 बजे से शुरू होगी। फुटबाल ट्रायल डाबोदा में होगा फुटबॉल की ट्रायल प्रतियोगिताएं डाबोदा कलां स्टेडियम में आयोजित होंगी। लड़कों की ट्रायल 3 जुलाई को दोपहर 3 बजे और लड़कियों की ट्रायल 4 जुलाई को दोपहर 3 बजे से शुरू होगी। वॉलीबॉल की ट्रायल प्रतियोगिता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डीघल में 3 जुलाई को लड़कियों के लिए और 4 जुलाई को लड़कों के लिए आयोजित की जाएगी। ताइक्वांडो का ट्रायल आसौदा में होगा ताइक्वांडो की ट्रायल 3 जुलाई को शाम 5 बजे राजीव गांधी खेल परिसर, बड़ौदा में आयोजित की जाएगी। वहीं, ताइक्वांडो का एक अन्य ट्रायल मिनी स्टेडियम, आसौदा में भी 3 जुलाई को प्रातः 10 बजे वजन तौल के साथ आयोजित होगा, जिसके बाद बाॅउट करवाई जाएंगी। क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए नेहरू कालेज में ट्रायल क्रिकेट की ट्रायल प्रतियोगिता नेहरू कॉलेज के मैदान, झज्जर में 3 जुलाई को सायं 4 बजे आयोजित की जाएगी। नेटबॉल की ट्रायल प्रतियोगिता 4 जुलाई को दोपहर 3 बजे सेंट फ्रांसिस स्कूल, बहिसवान में होगी। शूटिंग का ट्रायल ओलंपियन शूटिंग अकादमी, झज्जर में 7 जुलाई को प्रातः 9 बजे आयोजित किया जाएगा। कुश्ती का ट्रायल झज्जर में कुश्ती की ट्रायल प्रतियोगिता 3 जुलाई को जयभारत अखाड़ा, पुराना झज्जर में आयोजित होगी। प्रातः 7 बजे से वजन तौल किया जाएगा और 9 बजे से बाउट शुरू होंगी। टेबल टेनिस की ट्रायल प्रतियोगिता महर्षि दयानंद सरस्वती स्टेडियम, झज्जर में 3 जुलाई को आयोजित की जाएगी। लड़कियों के लिए ट्रायल प्रातः 9 बजे और लड़कों के लिए ट्रायल प्रातः 10 बजे से शुरू होंगे। बास्केटबॉल की ट्रायल प्रतियोगिता 3 जुलाई को प्रातः 10 बजे राजीव गांधी खेल परिसर, झज्जर में आयोजित की जाएगी। लॉन टेनिस की ट्रायल 4 जुलाई को दोपहर 3 बजे लड़कियों के लिए तथा उसी दिन दोपहर 3 बजे लड़कों के लिए भी आयोजित की जाएगी। जरूरी कागजात अवश्य साथ लाएं जिला खेल अधिकारी ने बताया कि ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को अपनी पहचान और आयु की पुष्टि के लिए आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, मैट्रिक का प्रमाण पत्र तथा पासपोर्ट साइज फोटो सहित दो दस्तावेज़ तथा परिवार पहचान पत्र की प्रति साथ लाना अनिवार्य है। चयनित खिलाड़ियों को अपने खेल में प्रदर्शन के आधार पर राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ में शामिल होने का अवसर मिलेगा। खिलाड़ियों से अनुरोध किया गया है कि वे नीयत तिथि और समय पर संबंधित स्थान पर पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं और अनुशासन के साथ ट्रायल में भाग लें।
झज्जर में खेल महाकुंभ ट्रायल प्रतियोगिता कल से:जिले के अलग अलग स्टेउियमों में होंगी प्रतियोगिताएं, 11 से शुरू राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ
3