UP News: उत्तर प्रदेश के रामपुर से एक बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां किन्नरों ने एक मेल डांसर का लिंग ही बदल दिया. खुलासा तब हुआ जब डांसर को चार दिन बाद होश आया. मामला शाहाबाद थाना क्षेत्र का है. पीड़ित की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक पटवाई क्षेत्र निवासी युवक डांस पार्टी में काम करता है. अक्सर वो शादी-ब्याह जैसे कार्यक्रमों में जाता रहता था. बीते शुक्रवार को जब वह एक कार्यक्रम में बदायूं जा रहा था तो रास्ते में उसे रुबीना और विकास मिले और अपने घर कुछ देर रेस्ट करने को बोला. वहां उन्होंने उसे कोल्डड्रिंक पीने को दी, जिसके बाद वो बेहोश हो गया. जब चार दिन बाद उसे होश आया तो उसे अपना निजी अंग क्षत-विक्षत मिला.
पत्नी ने दर्ज करवाई शिकायत
पीड़ित ने अपने साथ हुई घटना परिवार को बताई,जिस पर युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीँ पीड़ित की पत्नी ने पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.
अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि शाहाबाद थाने को सोमवार देर शाम पीड़ित की पत्नी की ओर से एक शिकायत मिली, जिसमें आरोप लगाया गया कि उसके पति को नशीला पदार्थ दिया गया और उसके साथ मारपीट की गई.
पीड़ित के एक बेटी भी है
पुलिस ने बताया कि जिला अस्पताल इमरजेंसी में इलाज करा रहा पीड़ित व्यक्ति शादीशुदा है और उसकी एक छोटी बेटी भी है. एएसपी अतुल श्रीवास्तव ने कहा कि पुलिस गंभीर हमले की धाराओं के तहत मामले की जांच कर रही है और पीड़ित को चिकित्सा जांच के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि चिकित्सक की रिपोर्ट और पूछताछ के दौरान मिली अतिरिक्त जानकारी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
उधर इस घटना के बाद पीड़ित का परिवार बेहद सदमे में है. क्यूंकि युवक का पारिवारिक और सामाजिक जीवन अब सामान्य होने की उम्मीद बहुत कम है .
रामपुर में डांसर को कोल्ड ड्रिंक में नशा पिलाकर किया ऐसा घिनौना काम, कांप जाएगी रूह
3