Maa Box Office Collection Day 5:‘मां’ ने 5वें भी दिन किया कमाल, काजोल की बन गई 10वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म, जानें- कलेक्शन

by Carbonmedia
()

Maa Box Office Collection Day 5: काजोल स्टारर मच अवेटेड माइथोलॉजिकल हॉरर फिल्म ‘मां’ 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से पॉजिटिव रिव्यू मिला है. इसी के साथ इसने अच्छी शुरुआत के बाद ओपनिंग वीकेंड पर भी दमदार कमाई की. वहीं सोमवार के लिटमस टेस्ट को स पास करने के बाद, ‘मां’ ने 5वें दिन यानी पहले मंगलवार को बॉक्स ऑफिस पर तेजी भी दिखाई. चलिए यहां जानते हैं ‘मां’ ने रिलीज के 5वें दिन यानी पहले मंगलवार को कितना कलेक्शन किया है.
‘मां’ ने रिलीज के 5वें दिन कितना किया कलेक्शन?विशाल फुरिया द्वारा निर्देशित ‘मां’ सुपरनैचुरल थ्रिलर है जिसमें काजोल ने लीड रोल प्ले किया है. इस फिल्म को दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. खास बात ये है कि आमिर खान की सितारे जमीन पर के आगे भी ‘मां’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है. फिल्म ने पहले ही दिन टिकट खिड़की पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली थी. इसके बाद ओपनिंग वीकेंड पर भी इसने खूब नोट छापे. हालांकि पहले सोमवार को फिल्म की कमाई में गिरावट भी दर्ज की गई लेकिन इसने मंगलवार को फिर अपनी रफ्तार बढ़ा ली और अच्छी कमाई की.
फिल्म के अब तक के कलेक्शन की बात करें तो ‘मां’ ने पहले दिन यानी शुक्रवार को 4.65 करोड़ कमाए थे. इसके बाद शनिवार  को फिल्म ने 6 करोड़ और रविवार को 7 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया. हालांकि, फिल्म ने सोमवार को 2.5 करोड़ रुपये की कमाई करते हुए 64% की गिरावट देखी.

वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘मां’ ने रिलीज के 5वें दिन यानी पहले मंगलवार को 2.85 करोड़ रुपयों की कमाई की.
इसी के साथ ‘मां’ की 5 दिनों की कुल कमाई अब 23 करोड़ रुपये हो गई है.

काजोल की टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट में शामिल हुई ‘मां’अपने पांच दिनों के कुल कलेक्शन के साथ ‘मां’ अब ऑफिशियली तौर पर काजोल की टॉप 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है.
वर्तमान में 10वें स्थान पर, यह फिल्म उनकी 1997 की हिट इश्क से आगे निकलने से केवल कुछ करोड़ दूर है. इश्क का लाइफटाइम कलेक्शन 24.8 करोड़ रुपये था. बेंचमार्क लिस्ट में आगे सलमान खान-शाहरुख खान स्टाररकरण अर्जुन है जिसकी अनुमानित कमाई 25.75 करोड़ रुपये है. अब क्या ‘मां’ कुछ कुछ होता है के 46.88 करोड़ रुपये के लाइफटाइम कलेक्शन को पछाड़ पाएगी, यह देखना बाकी है, लेकिन सलाम वेंकी (2022) के बाद काजोल ने अपनी इस फिल्म से सॉलिड कमबैक किया है. लगातार वर्ड-ऑफ-माउथ के चलते, माँ अब आने वाले दिनों में 25 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने के लिए तैयार है.
‘मां’ स्टार कास्टहॉरर, पौराणिक कथाओं और एक मां की शक्ति के साथ, इस फिल्म ने दर्शकों, खासकर इस जॉनर के फैंस के दिलों को छू लिया है. फिल्म में काजोल के अलावा इंद्रनील सेनगुप्ता, खेरिन शर्मा और रोनित रॉय ने भी अहम रोल प्ले किया है. इसे साईविन क्वाड्रास ने लिखा है.  
ये भी पढ़ें:-Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 12: दूसरे मंगलवार ‘सितारे जमीन पर’ ने फिर बढ़ाई रफ्तार, 150 करोड़ से रह गई बस इंचभर दूर

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment