IPL 2026 : आईपीएल के मेगा ऑक्शन में अभी वक्त है, लेकिन टीमें अभी से अपने स्क्वॉड को मजबूत करने के लिए एक्टिव हो चुकी हैं. इसी कड़ी में सबसे बड़ी हलचल देखने को मिल रही है राजस्थान रॉयल्स (RR) के खेमे में. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कम से कम छह खिलाड़ियों को लेकर दूसरी फ्रेंचाइजियों ने राजस्थान रॉयल्स से संपर्क किया है. खुद राजस्थान रॉयल्स भी खिलाड़ियों की डील्स के लिए दूसरी टीमों से बातचीत कर रही है.
हालांकि टीम ने आधिकारिक तौर पर किसी खिलाड़ी का नाम नहीं बताया है, लेकिन इन खिलाड़ियों में संजू सैमसन का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में है. साल 2013 से RR का हिस्सा रहे संजू न सिर्फ लंबे समय से टीम के स्टार खिलाड़ी रहे हैं बल्कि टीम की कप्तानी भी उनके कंधों पर रही है, लेकिन अब उनके भविष्य को लेकर सवाल उठने लगे हैं.
टीमों में चल रही ट्रेडिंग की होड़
एक टीम इनसाइडर ने PTI से बात करते हुए बताया, “हमारी टीम के लगभग छह खिलाड़ियों को लेकर कई फ्रेंचाइजियों ने हमसे संपर्क किया है. हम भी कुछ खिलाड़ियों को लेकर दूसरे टीमों से बातचीत कर रहे हैं. बात बिल्कुल साफ है, हर टीम अपनी स्क्वॉड को मजबूत करना चाहती है, और हम भी वही सोच रहे हैं.”
यह पूरी हलचल ट्रेडिंग विंडो के तहत हो रही है, जो इस बार 4 जून 2025 को आईपीएल के फाइनल के अगले दिन से ही खुल चुकी है. यह विंडो 2026 के ऑक्शन से एक हफ्ते पहले तक खुली रहेगी. यानी फ्रेंचाइजियों के पास अपने स्क्वॉड को मजबूत करने के लिए भरपूर वक्त है.
संजू सैमसन का नाम सबसे आगे?
इस खिलाड़ियों में संजू सैमसन का नाम सबसे आगे है. अगर राजस्थान रॉयल्स अपने कप्तान को ट्रेड करने को तैयार हो जाती है, तो यह IPL इतिहास का सबसे बड़ा ट्रेड साबित हो सकता है. संजू को अपनी टीम में शामिल करने के लिए दो टीमें सबसे आगे मानी जा रही हैं ,चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR).
CSK के लिए संजू एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकते हैं क्योंकि MS धोनी आईपीएल 2026 तक 45 साल के हो जाएंगे और वो पहले ही संकेत दे चुके हैं कि वो ज्यादा समय तक नहीं खेलेंगे. वहीं KKR की बात करें तो उनके पास क्विंटन डी कॉक और रहमानुल्लाह गुरबाज जैसे विकेटकीपर का विकल्प तो हैं, लेकिन दोनों का प्रदर्शन पूरे सीजन स्थिर नहीं रहा है.
राजस्थान रॉयल्स के पास युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा संतुलन है. ध्रुव जुरेल जैसे उभरते सितारे ने ना सिर्फ विकेटकीपिंग में बल्कि बल्लेबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया है, जिससे सैमसन के विकल्प के तौर पर उन्हें देखा जा रहा है.
कप्तानी को लेकर भी उठे सवाल
संजू सैमसन के ट्रेड पर सवाल खड़े होते ही टीम की कप्तानी को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है. रियान पराग को एक संभावित कप्तान के रूप में देखा जा रहा है. उन्होंने पिछले सीजन में संजू की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभाली थी. हालांकि, यशस्वी जायसवाल जैसे युवा स्टार की मौजूदगी में पराग को कप्तानी देने के फैसले ने सभी को चौंका दिया था, लेकिन फ्रेंचाइजी की योजना फिलहाल स्पष्ट नहीं है.
IPL में खिलाड़ी ट्रेडिंग कैसे होती है?
आईपीएल में खिलाड़ियों की ट्रेडिंग तीन तरीकों से हो सकती है,
डायरेक्ट स्वैप- एक टीम के खिलाड़ी को दूसरे टीम के खिलाड़ी से बदलना.
ऑल-कैश डील- खिलाड़ी को खरीदने के लिए पूरी रकम दी जाती है.
वैल्यू-एडजस्टेड ट्रेड- खिलाड़ी की वैल्यू के मुताबिक डील करके पैसे दे दिए जाते हैं.
2026 की नीलामी के बाद ट्रेडिंग विंडो फिर से खुलेगी और वह सीजन शुरू होने से एक महीने पहले तक जारी रहेगी.
IPL 2026 : राजस्थान रॉयल्स में भूचाल! एक साथ ये 6 बड़े खिलाड़ी छोड़ सकते हैं टीम का साथ, जानिए वजह
2