Bihar Weather Forecast: बिहार में 19 जून के बाद से दक्षिण पश्चिम मॉनसून का प्रवेश हुआ है. कई जिलों में वर्षा दर्ज की जा रही है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार जून में सामान्य से 36 मिलीमीटर कम बारिश हुई है. जुलाई में भी सामान्य से कम वर्षा होने की संभावना है. सामान्य वर्षा का आंकड़ा जुलाई का 340.5 मिलीमीटर होता है लेकिन इतनी वर्षा होने की संभावना नहीं बन रही है.
जुलाई में वर्षा कम होने की संभावना है तो दूसरी ओर तापमान भी अधिक रहने वाला है. कई जिलों में वर्षा होगी, लेकिन उमस वाली गर्मी से लोग परेशान रहेंगे. आज (बुधवार) के मौसम की बात करें तो पश्चिम चंपारण और कैमूर में भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है. हालांकि मौसम पूर्वानुमान के अनुसार बक्सर, सारण, गोपालगंज और पूर्वी चंपारण में भी भारी वर्षा के संकेत हैं.
दक्षिण बिहार के सभी जिलों में येलो अलर्ट
दूसरी ओर राजधानी पटना सहित दक्षिण बिहार के सभी जिलों में आज वर्षा और ठनका को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. उत्तर पूर्वी भाग की बात करें तो किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, सुपौल और कटिहार में वज्रपात के साथ हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा की चेतावनी दी गई है. उत्तर मध्य के जिलों में आज वर्षा कम होने की संभावना है.
बीते मंगलवार को राज्य के 36 जिलों में वर्षा दर्ज की गई है. सिर्फ मधुबनी और शिवहर में वर्षा नहीं हुई. सबसे अधिक वर्षा रोहतास में 91.2 मिलीमीटर हुई है. वैशाली में 58.4 मिलीमीटर, समस्तीपुर में 58, भोजपुर में 47.2 तो पटना के संपतचक में 43.2 मिलीमीटर बारिश हुई है. यह आंकड़ा दिन के 12 बजे के पहले का है.
मंगलवार की दोपहर पटना मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, सबसे अधिक तापमान गोपालगंज में 37 डिग्री सेल्सियस रहा. पटना का तापमान 34 डिग्री रहा.
यह भी पढ़ें- मौलाना कहे जाने पर आई तेजस्वी यादव की पहली प्रतिक्रिया, बोले- ‘BJP के चिरकुट सब…’
Bihar Weather: जुलाई में कमजोर रहेगा मॉनसून, आज कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, अलर्ट जारी
3