अनुपमा सीरियल में इन दिनों आर्यन और माही की शादी का ट्रैक चल रहा है. वहीं, शादी की रस्मों के बीच-बीच में कोई ना कोई ड्रामा जरूर हो रहा है. वसुंधरा कोठारी ने तो जैसे ठान ही लिया है कि वो अनुपमा को चैन से नहीं जीने देने वाली है. अब तक के एपिसोड में देखने को मिला कि गौतम जैसे ही वसुंधरा को बताता है कि राघव ने अनुपमा को प्रपोज किया है.
गौतम की बाद सुनते ही राघव और अनुपमा की शादी का ऐलान करती है वसुंधरा. ऐसे में अनुपमा और वसुंधरा के बीच खूब लड़ाई होती है. इस लड़ाई में राही अपनी मां का नहीं बल्कि वसुंधरा का साथ देती है.इसी बीच शो में एक नया बखेड़ा देखने को मिलने वाला है.
Anupama Update: लेटेस्ट एपिसोड में देखेंगे कि अनुपमा और राघव मिलकर जैसे-तैसे माही और आर्यन की शादी को निपटा लेंगे. माही के ससुराल जाने के दौरान राघव और अनुपमा अपना फर्ज निभाते दिखेंगे.शो में आगे देखने को मिलेगा राघव की वजह से अनुपमा का परिवार उसे नजरअंदाज करने लगता है.
एक तरफ पूरा परिवार ही अनुपमा के खिलाफ खड़ा दिखाई देता है. दूसरी तरफ अनुपमा और राघव अपने-अपने रास्ते पर चलने का फैसला कर लेते हैं. उसके बाद शो में देखेंगे कि अनुपमा और प्रार्थना की मुलाकात होती है. प्रार्थना से अनुपमा कहेगी कि वो गौतम के खिलाफ सबूत जमा करे.
प्रार्थना को रास्ते से हटाने का प्लान बनाएगा गौतम
इन सभी बातों को गौतम सुन लेता है और प्रार्थना की बेइज्जती करने की कोशिश करता है. इतना ही नहीं बल्कि गलती से गौतम को अनुपमा और प्रार्थना बता देंगी कि उनके पास उसके खिलाफ सबूत है. इसके बाद गौतम प्रार्थना को रास्ते से हटाने का प्लान बनाने वाला है.
राघव का होगा अतीत से सामना
प्रार्थना को लंदन भेजने के बहाने गौतम उसकी जान ले लेगा.शो में राघव का अपने अतीत से सामना होगा. पूरी दुनिया के सामने राघव से अनिल माफी मांगने वाला है. साथ ही अनिल बताएगा कि उसने राघव के परिवार के साथ बहुत बुरा किया है. इसी बीच राघव को याद आएगा कि उसने जेल में इतने साल कैसे काटे.
घर छोड़ देगी अनुपमा
राघव अब सबकुछ भूलकर अपनी लाइफ में आगे बढ़ने की तैयारी में लग जाएगा. वहीं अपने ही घर में अनुपमा अकेली पड़ जाएगी. राघव की वजह से सभी लोग रोज अनुपमा को ताने सुनाएंगे. इन सब से तंग आकर अनुपमा अपना घर छोड़ने का फैसला कर लेगी. अपकमिंग एपिसोड में देखेंगे कि अनुपमा मुंबई चली जाएगी. वहां, जाकर भी अनुपमा को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें:- विदेश में लेपर्ड प्रिंट कटआउट ड्रेस पहन नोरा फतेही ने लगाई आग, एक्ट्रेस की एक-एक तस्वीर पर लट्टू हुए फैंस