कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET-UG) 2025 का इंतजार कर रहे लाखों छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 1 जुलाई को CUET UG 2025 की अंतिम उत्तर कुंजी (Final Answer Key) जारी कर दी है. उम्मीदवार अब cuet.nta.nic.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं. इससे छात्रों को अपने संभावित स्कोर का अंदाजा लगाने में मदद मिलेगी और परिणाम की तैयारी में भी सुविधा होगी.
27 सवाल हटाए गए
NTA ने इस बार अंतिम उत्तर कुंजी में कुल 27 प्रश्नों को हटा दिया है, यानी इन सवालों को मूल्यांकन में शामिल नहीं किया जाएगा. इससे छात्रों को राहत मिल सकती है क्योंकि इन सवालों की गलतियों के कारण अब उनके स्कोर पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
रिजल्ट जल्द होगा घोषित
अब जब अंतिम उत्तर कुंजी जारी हो चुकी है, तो उम्मीद की जा रही है कि CUET UG 2025 का रिजल्ट बहुत जल्द घोषित किया जाएगा. पिछले वर्षों के ट्रेंड को देखते हुए यह संभव है कि परिणाम कुछ ही दिनों में आ जाए. छात्रों को सलाह है कि वे नियमित रूप से NTA की वेबसाइट पर विजिट करते रहें.
कब हुई थी परीक्षा?
CUET UG 2025 की परीक्षा 13 मई से 4 जून के बीच आयोजित की गई थी. यह देशभर के 388 केंद्रों और विदेश के 24 केंद्रों पर आयोजित हुई थी. परीक्षा में 13 भाषाओं, 23 डोमेन-स्पेसिफिक विषयों और एक सामान्य योग्यता परीक्षा शामिल थी. इसके लिए 17 जून को अनंतिम उत्तर कुंजी जारी की गई थी और छात्रों को 20 जून तक आपत्तियां दर्ज कराने का मौका मिला था.
कैसे करें अंतिम उत्तर कुंजी डाउनलोड?
आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर ‘CUET UG Final Answer Key 2025’ के लिंक पर क्लिक करें.
सब्जेक्ट वाइज पीडीएफ फॉर्मेट में उत्तर कुंजी डाउनलोड करें.
आगे के लिए इसे सेव कर लें.
अंकन योजना कैसी है?
NTA की मार्किंग स्कीम के अनुसार हर सही उत्तर पर 5 अंक मिलेंगे. गलत उत्तर पर 1 अंक काटा जाएगा.
यह भी पढ़ें: सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, IT से लेकर हिंदी टाइपिस्ट तक निकली भर्तियां