UP News: यूपी के झांसी में अजीबो-गरीब मामल सामने आया है. यहां शादी के महज 18 घंटे बाद ही शादी टूट गयी, वजह थी लड़की की जाति अलग होना. घंटों थाने में चली पंचायत के बाद दोनों पक्षों ने कानूनी कार्रवाई करने से इनकार कर दिया. मामला रक्सा थाना क्षेत्र का है.
दरअसल मध्य प्रदेश की रहने वाली एक युवती की शादी झांसी के बसई गांव के एक युवक के साथ तय हुई थी. शादी की रस्में झांसी के एक मंदिर में संपन्न हुईं. लड़के पक्ष का आरोप है कि शादी के समय लड़की की बिरादरी को लेकर गलत जानकारी दी गई थी.
लड़के पक्ष का दावा है कि उन्हें बताया गया था कि लड़की उनकी ही बिरादरी से है, लेकिन शादी के बाद सच्चाई सामने आने पर विवाद शुरू हो गया.इसके अलावा एक और कारण ने इस विवाद को और हवा दी. चर्चा है कि शादी के लिए लड़के पक्ष से लड़की पक्ष ने 50 हजार रुपये की मांग की थी, जिसमें से 20 हजार रुपये पहले ही दे दिए गए थे. बाकी राशि न देने पर भी दोनों पक्षों में तनाव बढ़ गया.
लड़के के पिता ने लगाए गंभीर आरोप
लड़के के पिता श्रवण सिंह ने बताया कि लड़की पक्ष ने शादी से पहले उनकी बिरादरी के बारे में गलत जानकारी दी. साथ ही 50 हजार रुपये की मांग की गई थी, जिसके कारण विवाद और गहरा गया. श्रवण सिंह के अनुसार, इन्हीं कारणों से शादी को तोड़ना पड़ा.
थाने में हुई पंचायत
रक्सा थाना प्रभारी राहुल राठौर ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच विवाद के बाद मामला थाने पहुंचा. काफी देर तक चली बातचीत और पंचायत के बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया. दोनों पक्ष अब अलग हो गए हैं और मामले को सुलझा लिया गया है.
उधर गांव में इस घटना को लेकर चर्चाएं तेज हो गयीं हैं. हर कोई अपने-अपने हिसाब से तर्क निकाल रहा है.माना जा रहा है कि बताए कारणों के अलावा भी कुछ और बात हो सकती है.
(झांसी से पुष्पेन्द्र यादव की रिपोर्ट)
UP: झांसी में 18 घंटे की शादी! जाति का राज खुलते ही टूटा रिश्ता, पैसों पर भी विवाद
2