YouTube का नया नियम! अब इतने साल से कम उम्र वाले अकेले में नहीं कर सकेंगे लाइवस्ट्रीम, जानिए क्या है पूरा मामला

by Carbonmedia
()

Youtube New Rule: YouTube ने अपनी लाइवस्ट्रीमिंग पॉलिसी में बड़ा बदलाव किया है. 22 जुलाई से लागू होने वाले इस नए नियम के तहत अब कोई भी व्यक्ति तभी अपने चैनल से लाइवस्ट्रीम कर सकेगा जब उसकी उम्र कम से कम 16 साल हो. पहले यह उम्र सीमा 13 साल थी यानी अब 13 से 15 साल तक के यूट्यूब क्रिएटर्स को लाइवस्ट्रीम करने के लिए वयस्क की मदद लेनी होगी.
नया नियम क्या कहता है?
YouTube की गाइडलाइन के अनुसार, अगर कोई 16 साल से कम उम्र का यूट्यूबर है और उसके साथ कोई वयस्क लाइवस्ट्रीम के लिए तैयार है तो वह वयस्क चैनल का एडिटर, मैनेजर या ओनर बन सकता है. इससे वह वयस्क खुद उस यूट्यूबर के चैनल से लाइवस्ट्रीम शुरू कर सकता है और वही ऑडियंस तक कंटेंट पहुंचा सकता है.
अब बढ़ेगा फैमिली लाइवस्ट्रीमिंग का ट्रेंड
इस बदलाव का सीधा असर यह हो सकता है कि अब अधिक से अधिक परिवार एक साथ मिलकर यूट्यूब पर लाइवस्ट्रीम करें. अब 16 साल से कम उम्र के बच्चों को अकेले लाइव आने की अनुमति नहीं है इसलिए माता-पिता या अभिभावकों को न केवल टेक्निकल कंट्रोल संभालना होगा बल्कि लाइवस्ट्रीम के दौरान बच्चों की निगरानी भी करनी होगी. इससे बच्चों और माता-पिता के बीच एक नया डिजिटल तालमेल भी बन सकता है.
क्या हैं फायदे
परिवार के सदस्य एक साथ लाइवस्ट्रीमिंग करें तो यह न सिर्फ बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करता है बल्कि एक साथ समय बिताने का नया डिजिटल तरीका भी बन सकता है. यह बदलाव ऐसे परिवारों के लिए फायदेमंद हो सकता है जो यूट्यूब को एक रचनात्मक मंच की तरह इस्तेमाल करते हैं.
लेकिन चुनौतियां भी कम नहीं
हालांकि, फैमिली लाइवस्ट्रीमिंग सुनने में भले ही मजेदार लगे, लेकिन इसके साथ कई चुनौतियाँ भी जुड़ी हैं. लाइव होने का मतलब है कि हर बात तुरंत सबके सामने जा रही है. ऐसे में गोपनीयता (privacy) का सवाल उठता है. माता-पिता और बच्चों के बीच यह स्पष्ट समझ होना जरूरी है कि किन बातों को सार्वजनिक किया जा सकता है और किन्हें निजी ही रखना चाहिए. साथ ही यह भी ध्यान रखना जरूरी है कि लाइवस्ट्रीम दिलचस्प बना रहे और YouTube की गाइडलाइंस का उल्लंघन न हो.
YouTube का यह नया नियम बच्चों को साइबरबुलिंग और अनजान लोगों से लाइव चैट में होने वाले नुकसान से भी बचाने में मदद करेगा. विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे कंटेंट से पहले परिवारों को अपनी सीमाएं तय करनी चाहिए और एक-दूसरे की निजता का सम्मान करना चाहिए.
यह भी पढ़ें:
Huawei ने पेश की नई EV बैटरी तकनीक! सिर्फ 5 मिनट में फुल चार्ज, 3,000 KM तक की रेंज

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment