Watch: पहले ग्राउंड पर धमाल फिर लंदन की सड़कों पर भोजपुरी गाने पर किया डांस, ईशान किशन का वीडियो देखिए

by Carbonmedia
()

ईशान किशन अभी इंग्लैंड में हैं, वह नेशनल टीम का हिस्सा नहीं हैं लेकिन वह काउंटी चैंपियनशिप खेल रहे हैं. वह इंग्लैंड लायंस के खिलाफ मैच खेलने के लिए इंडिया ए स्क्वाड में चुने गए थे, जिसमें उनके प्रदर्शन से प्रभावित होकर नॉटिंघमशायर काउंटी क्रिकेट क्लब ने उनके साथ करार किया था. मंगलवार को उन्होंने लगातार दूसरे मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली.
ईशान किशन पिछले कुछ समय से इंडियन क्रिकेट टीम में जगह नहीं बना पा रहे हैं, हालांकि इस वर्ष जारी हुई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में उनके नाम को वापस शामिल किया गया जो इससे पहले सीजन में हटा दिया गया था. IPL 2025 के पहले ही मैच में अर्धशतक जड़कर उन्होंने शुरुआत अच्छी की थी लेकिन बाद में उनका बल्ला खामोश रहा, लेकिन RCB के खिलाफ 94 रनों की शानदार पारी खेलकर उन्होंने टूर्नामेंट का शानदार अंत किया था. उनकी ये फॉर्म काउंटी चैंपियनशिप में भी जारी है.
समरसेट के खिलाफ जड़ा अर्धशतक
ईशान किशन अभी काउंटी क्रिकेट चैंपियनशिप डिवीज़न 1 में खेल रहे हैं. नॉटिंघमशायर काउंटी क्रिकेट क्लब में शामिल ईशान ने मंगलवार को समरसेट के खिलाफ पहली पारी में 77 रनों की शानदार पारी खेली, इसमें उन्होंने 2 छक्के और 8 चौके जड़े. अपने पहले मैच में उन्होंने 87 रन बनाए थे. इन पारियों से उनका आत्मविश्वास जरूर बढ़ेगा और सेलेक्टर्स भी उन पर नजर बनाए होंगे.

– 87(98) in the first match.- 77(128) in the second match.BRILLIANT FROM ISHAN KISHAN, HE IS MAKING HUGE IMPACT IN COUNTY CRICKET 👑 pic.twitter.com/afJoVScZrR
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 1, 2025

लंदन की सड़कों पर भोजपुरी गाने पर बनाई थी रील
काउंटी चैंपियनशिप में पहला मैच खेलने के बाद ईशान किशन लंदन घूमने के लिए निकल पड़े थे. उन्होंने इसके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए. एक रील में वह भोजपुरी गाने पर सड़क पर डांस कर रहे थे, वह एक रिक्शा में बैठे हुए थे. उनका ये वीडियो काफी ज्यादा वायरल हुआ था.

Ishan Kishan Enjoying Bhojpuri Music in London #IshanKishan pic.twitter.com/ScevCbZfme
— Piyush Singh (@Piyush_singh52) June 27, 2025

ईशान किशन क्रिकेट करियर
ईशान ने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच नवंबर 2023 में खेला था. उन्होंने भारत के लिए 2 टेस्ट, 27 वनडे और 32 टी20 मुकाबले खेले हैं. इसमें उन्होंने क्रमश 78, 933 और 796 रन बनाए हैं. वनडे में उन्होंने दोहरा शतक (210) भी जड़ा है. वनडे में उनके नाम 1 शतक और 7 अर्धशतक हैं. टी20 में उन्होंने 6 अर्धशतक लगाए हैं.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment