हरियाणा के पानीपत के गांव डाहर में एक भाई ने दूसरे भाई पर गोली चला दी। दरअसल, पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप लिया। जिसके बाद एक भाई ने दूसरे पर भाई ने अपनी पिस्टल निकाल कर फायर कर दिया। गनीमत रही कि वह बाल-बाल बच गया और गोली दीवार में जा लगी। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया। वहीं, घटना की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। फायर होते ही पहुंचे पड़ोसी, भीड़ देख भागा आरोपी मिली जानकारी के अनुसार घटना 30 जून रात करीब 10 बजे की है। गांव डाहर में जोगिंद्र नंबरदार और उनका भाई रविंद्र उर्फ नन्हा घर में बैठकर पारिवारिक मामलों का हिसाब-किताब कर रहे थे। इसी दौरान रविंद्र को गुस्सा आ गया। वह अपना आपा खो बैठा और उसने अपनी जेब से पिस्तौल निकालकर जोगिंद्र को धमकियां दी। जब दोनों भाईयों में ज्यादा विवाद बढ़ा तो रविंद्र ने जोगिंद्र की तरफ गोली चला दी। गनीमत रही कि गोली उसे नहीं लगी। फायर होने आवाज सुनकर स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे। लोगों को इकट्ठा होते देख आरोपी मौके से फरार हो गया। वहीं, घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल की। साथ ही FSL टीम को भी मौके पर बुलाया। दोनों टीमों की जांच के दौरान मौके से एक खाली खोल भी मिला।
पानीपत में नंबरदार पर चलाई भाई ने गोली:पारिवारिक हिसाब-किताब के दौरान हुआ विवाद; बाल-बाल बचा, आरोपी मौके से फरार
2