हिमाचल के पंचायतीराज मंत्री अनिरुद्ध सिंह पर मारपीट के आरोप लगाने वाले NHAI अधिकारियों पर जनता ने दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है। चम्याणा पंचायत के वार्ड मेंबर निहाल ठाकुर ने इसे लेकर ढली थाना में शिकायत दी है। निहाल ठाकुर की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया है। निहाल ठाकुर ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि भट्टाकुफर की माठू कॉलोनी में कई लोगों के मकान को एनएचएआई की लापरवाही से खतरा बना हुआ है। रंजना वर्मा का पांच मंजिला मकान ढह गया है। इस मामले जब स्थानीय लोगों ने 30 जून को NHAI के मैनेजर अचल जिंदल से उठाने की कोशिश की तो उन्होंने अभद्र व्यवहार किया। शिकायतकर्ता ने अचल जिंदल के अलावा एनएचएआई के साइट इंजीनियर पर भी अभद्र व्यवहार और मारपीट करने के आरोप लगाए। बता दें कि भट्टाकुफर के साथ लगती माठू कालोनी 30 जून की सुबह 8 बजे एक पांच मंजिला मकान जमींदोज हो गया। यहां आसपास के 8 से 10 घरों को भी खतरा पैदा हो गया है। तीन से चार मकान खाली कराए जा चुके हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि एनएचएआई की लापरवाही से एक घर टूट गया है और दूसरे मकानों पर संकट मंडरा रहा है। स्थानीय लोगों द्वारा बार बार शिकायत करने पर भी काम नहीं रोका गया और न सुरक्षा दीवार लगाई गई।
शिमला में भूस्खलन के बाद NHAI अधिकारियों पर कार्रवाई:पंचायत सदस्य से मारपीट और अभद्र व्यवहार का आरोप, मैनेजर और इंजीनियर के खिलाफ केस दर्ज
2