IND vs Eng 2nd Test : टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की टेस्ट फॉर्म को लेकर अब हर तरफ सवाल उठने लगे हैं. पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने नए हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल को सिराज की हालिया प्रदर्शन पर ध्यान देने को कहा है. मांजरेकर ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा है कि अब वक्त आ गया है कि टीम को सिराज की जगह किसी और विकल्प पर विचार करना चाहिए और ये “कठिन फैसला” लेने की जिम्मेदारी टीम मैनेजमेंट को उठानी ही होगी.
सिराज की फॉर्म बना चिंता का कारण
इंग्लैंड के खिलाफ हैडिंग्ले टेस्ट में सिराज ने पहली पारी में दो विकेट जरूर लिए, लेकिन दूसरी पारी में वह पूरी तरह फ्लॉप रहे. हालांकि एक-दो स्पैल में उन्होंने जरूर कुछ अच्छे गेंदें डालीं थी. उन्होंने अपनी गेंदबाजी से जैक क्रॉली को परेशान किया और बेन डकेट को 97 पर आउट करने का मौका भी दिया, जो यशस्वी जायसवाल ने कैच छोड़कर गंवा दिया, लेकिन उनमें कंसिस्टेंसी की कमी साफ झलक रही है.
उनकी इस फॉर्म को लेकर संजय मांजरेकर ने ESPN क्रिकइन्फो पर बातचीत में कहा, “अब टीम को मुश्किल फैसले लेने का वक्त आ गया है. सिराज टीम में सीनियर बॉलर हैं, उन्होंने अपने पूरे अनुभव के साथ गेंदबाजी की है. हेडिंग्ले में उनका एक स्पैल अच्छा था और उनका पुराना रिकॉर्ड भी ठीक है, लेकिन फिलहाल हमें आज की स्थिति पर नजर रखनी होगी.”
संजय मांजरेकर की आलोचना सिर्फ भावना पर नहीं, आंकड़ों पर आधारित है. सिराज ने अपने पिछले 10 टेस्ट मैचों में सिर्फ 28 विकेट लिए हैं, और उनके प्रदर्शन में गिरावट ने बुमराह पर और ज्यादा दबाव डाल दिया है. ऐसे में टीम इंडिया को एक भरोसेमंद दूसरा तेज गेंदबाज जल्द से जल्द ढूंढना होगा.
प्रसिद्ध कृष्णा को बताया बेहतर विकल्प
मांजरेकर ने प्रसिद्ध कृष्णा को सिराज से बेहतर ऑप्शन बताया. उन्होंने कृष्णा को सिराज से बेहतर फॉर्म में बताया और उन्हें जसप्रीत बुमराह के जोड़ीदार के रूप में प्राथमिकता देने की बात की है. उन्होंने कहा कि टेस्ट मैच के दौरान आखिरी समय में कप्तान शुभमन गिल खुद कृष्णा को विकेट के लिए बुला रहे थे. उन्होंने कहा, “मुझे लगा टेस्ट के अंत में प्रसिद्ध कृष्णा वो गेंदबाज लग रहे थे, जिनसे शुभमन विकेट की उम्मीद कर रहे थे. वो थोड़ा महंगे जरूर रहे, लेकिन विकेट लेने की भूख उनमें साफ दिख रही थी. तो अगर मुझे अभी टीम चुननी हो, तो मैं सिराज की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल करूंगा. माना यह मुश्किल फैसला है, लेकिन सिराज की हालिया फॉर्म को देखकर जरूरी है.”
शार्दुल की जगह नितीश रेड्डी, और कुलदीप की वापसी की मांग
सिर्फ सिराज ही नहीं, मांजरेकर ने शार्दुल ठाकुर को भी बाहर करने का सुझाव दिया है. उन्होंने उनकी जगह नितीश कुमार रेड्डी को टीम में शामिल करने की वकालत की है. साथ ही, उन्होंने एक तेज गेंदबाज की जगह कुलदीप यादव को टीम में लाने की भी बात कही है. उन्होंने आगे कहा, “सिर्फ इसलिए सीमर्स को मत खिलाओ कि आप ऐसे देश में खेल रहे हो जहां सीम मूवमेंट होता है. मैं होता तो एक सीम बॉलर को ड्रॉप करता और उसकी जगह कुलदीप यादव को टीम में शामिल करता. साथ ही, शार्दुल की जगह नितीश रेड्डी को खेलने का मौका मिलना चाहिए.”
IND vs Eng 2nd Test: ‘सीनीयर हैं तो क्या हुआ’, किस खिलाड़ी की खराब फॉर्म पर भड़के मांजरेकर, कोच गंभीर को ये क्या कह दिया
2