कैथल के पूर्व विधायक एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा बीपीएल परिवारों को मिलने वाले खाद्य तेल के रेट बढ़ाने पर सरकार को आड़े हाथ लिया है। इस संबंध में सुरजेवाला ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट की है। ढाई गुणा बढ़ाया रेट सुरजेवाला ने की गई पोस्ट में कहा कि सरकार तेल के दाम बढ़ाकर हरियाणा के गरीबों का तेल निकालने में जुटी है। BPL परिवारों को मिलने वाले तेल की कीमत में सरकार के आदेश पर पहले की अपेक्षा ढाई गुणा इजाफा किया गया है। पहले जो तेल गरीब परिवारों को पहले 40 रुपए में दो लीटर सरसों तेल मिलता था, अब उसे बढ़ाकर 100 रुपए कर दिया गया है, जो सही नहीं है। अब नायब सरकार ने 40 की जगह 100 रुपए वसूलने का फरमान जारी किया है। इससे भाजपा की नीति स्पष्ट दिखाई दे रही है। सुरजेवाला ने कहा कि गरीबों की जेब काटना भाजपा ने अपनी प्राथमिकता बना ली है। गरीब के परिवार की मूलभूत सुविधाएं छीन लेना सरकार का प्राथमिक काम है। लेटर की प्रति पोस्ट की बता दें कि एक जुलाई को निदेशक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग की ओर से सभी जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारियों को लेटर जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि पीडीएस के तहत वितरित किए जाने वाले फोर्टिफाइड सरसों तेल का रेट 100 रुपए प्रति दो लीटर निर्धारित किया गया है। निर्धारित राशि ही उपभोक्ताओं से लेने के आदेश हैं। सुरजेवाला ने अपनी ट्विटर पोस्ट में लेटर की कॉपी भी साथ लगाई है।
तेल की बढ़ी कीमत, सुरजेवाला का सरकार पर निशाना:कहा- गरीबों का तेल निकालने में लगी सरकार, जेब काटी जा रही
2