हिमाचल में कुदरत के कहर से कितना नुकसान? 24 घर तबाह, अलर्ट जारी

by Carbonmedia
()

Himachal Pradesh Weather News: हिमाचल प्रदेश में मानसून ने तबाही मचा रखी है. मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर रखा है. राज्य के अधिकांश जिलों में भूस्खलन, सड़कें बंद होने, बिजली और पानी की आपूर्ति ठप होने जैसी घटनाओं ने हालात बिगाड़ दिए हैं. प्रशासन राहत और बहाली के कार्यों में जुटा हुआ है, लेकिन मौसम विभाग ने 7 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी कर चिंता और बढ़ा दी है.
पिछले 20 घंटों के दौरान प्रदेश में 05 लोगों की मौत हुई है. जबकि 5 लोग घायल हैं, 16 लोग लापता हैं, 332 लोगों का रेस्क्यू किया गया है और 9 लोग फंसे हुए हैं. 24 घर तबाह हो गए हैं, जबकि 12 गौशालाएं बह गई हैं और 30 पशुओं के पानी में बहने से मौत हुई है. 22 जगहों पर लैंडस्लाइड आए हैं. सबसे ज्यादा तबाही मंडी जिला में हुई है.
406 सड़कें, 1515 ट्रांसफार्मर और 171 पेयजल योजनाएं प्रभावित
राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेशभर में 406 सड़कें, 1515 ट्रांसफार्मर और 171 पेयजल योजनाएं प्रभावित हुई हैं. सबसे ज्यादा असर मंडी जिले में देखने को मिला है, जहां 248 सड़कें बंद हैं और 994 ट्रांसफार्मर ठप हो गए हैं. करसोग, थुनाग, गोहर और धर्मपुर जैसे क्षेत्रों में हालात खराब हैं.
शिमला जिले में कोटखाई, चौपाल और चिड़गांव में 32 सड़कें अवरुद्ध हैं, जबकि 103 जल योजनाएं और 45 ट्रांसफार्मर प्रभावित हुए हैं. सिरमौर जिले के राजगढ़, संगड़ाह और पांवटा में 21 सड़कें बंद हैं और अकेले राजगढ़ में 350 ट्रांसफार्मर ठप पड़े हैं.
मानसून सीजन की सबसे भीषण बारिश दर्ज की गई
अन्य जिलों की स्थिति भी चिंताजनक है. कांगड़ा में 55 सड़कें और 39 जल योजनाएं प्रभावित हैं, कुल्लू में 37 सड़कें और 52 ट्रांसफार्मर, चंबा में भटियात व तीसा डिवीजनों में सड़क, ट्रांसफार्मर और जल योजनाएं प्रभावित हुई हैं. ऊना में आठ सड़कें, सोलन के अर्की में दो सड़कें और छह ट्रांसफार्मर बंद हैं. लाहौल-स्पीति में भी 5 ट्रांसफार्मर काम नहीं कर रहे हैं.
बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में इस मानसून सीजन की सबसे भीषण बारिश दर्ज की गई है. मंडी जिले के संधोल में 220 मिलीमीटर, पंडोह में 210 मिमी, बिजाही में 200 मिमी, करसोग में 160 मिमी, पालमपुर व चौपाल में 140 मिमी बारिश हुई. मंडी जिले में बादल फटने की घटनाओं में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 16 लोग अब भी लापता हैं.
ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी 
2 जुलाई को कांगड़ा, सोलन और सिरमौर जिलों में बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है, जबकि शिमला, मंडी, हमीरपुर, बिलासपुर और ऊना में येलो अलर्ट जारी किया गया है. 3 और 4 जुलाई को भी येलो अलर्ट रहेगा और 5 से 7 जुलाई तक कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment